_अभी तक मुझे 18 बार रक्तदान करने का सौभाग्य मिला है और आगे भी रक्तदान करता रहूंगा
*_अभी तक मुझे 18 बार रक्तदान करने का सौभाग्य मिला है और आगे भी रक्तदान करता रहूंगा!_*
*_जब भी किसी जरूरतमंद मरीज को रक्त की जरूरत पड़े मैं रक्तदान के लिए हमेशा तैयार रहुंगा!_*
*_मेरे जीवन का पल पल हर पल रक्त का कण कण मां भारती को समर्पित करता हूं!_*
_*”जरूरमंद मरीजों को तत्परता के साथ निःशुल्क ब्लड़ उपलब्ध कराने के लिए हम जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति का स्थापना 10 जुलाई 2014 को हम युवाओं ने मिलकर किया था”!!*_
_*अगर हर व्यक्ति हर तीन महीने में नियमित रूप से रक्तदान करें तो खून की कमी से किसी की जान नहीं जाएंगी!_रक्तदान से दिल की सेहर में सुधार होता है वजन कंट्रोल में रहता है , कैंसर जैसी बीमारियों का जोख़िम कम होता है, ब्लड़ डोनेशन से आप किसी जरूरतमंद की जान बचा सकते हैं!*_
*रक्तदान महादान मैं खुद पर गर्व नही अभिमान करता हूं नही देख सकता तड़पते किसी को केवल इसलिए रक्तदान करता हूं*
*_अगर आप भी रक्तदान करके इस पुनीत कार्य के सहभागी बनना चाहते है तो अपना अवश्य भेजें*_
*_कृपया अपना परिचय दे_*
*नाम,,,,*
*पता,,,*
*ब्लड़ ग्रुप,,,,*
*संपर्क*
*_घनश्याम श्रीवास_*
*_जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति तख़तपुर छत्तीसगढ़_*
8120128672,
8889908529,
8959538139,
9770267665