छत्तीसगढ़

यातायात जन जागरूकता अभियान” आयोजन संबंधी बैठक

*यातायात जन जागरूकता अभियान” आयोजन संबंधी बैठक*

भूपेंद्र रिपोर्टर बिलासपुर
*बिलासपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर द्वारा आगामी 15 सितंबर से एक सप्ताह तक चलने वाली “यातायात जन जागरूकता अभियान” के सफल क्रियान्वयन हेतु यातायात पुलिस को आयोजन समिति के सदस्यों की बैठक लिए जाने निर्देश दिए गए थे।*

*इस संबंध में आज दिनांक 07 सितंबर 2022 को बिलासागुड़ी पुलिस लाइन में उक्त “यातायात जन जागरूकता अभियान” के आयोजन संबंधी महत्वपूर्ण बैठक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री रोहित बघेल एवं पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री संजय साहू द्वारा ली गई।*

*”आज के इस बैठक में यातायात जन जागरूकता अभियान आयोजन समिति के सदस्यगण बड़ी संख्या में उपस्थित हुए । सप्ताह भर के इस कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 15 सितंबर को भव्य हेलमेट जागरूकता अरपा रिवरयू से प्रातः 10:00 बजे प्रारंभ होगा, साथ ही इसी दिन स्थानीय पुलिस परेड मैदान में विधिवत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं यातायात प्रदर्शनी का आयोजन होगा। सप्ताह के दौरान विभिन्न प्रकार के आयोजन, यातायात विषयक प्रतियोगिताएं, वाहन चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण, वाहनों का बीमा, लर्निंग लाइसेंस एवं वाहनों में धुआं उत्सर्जन की जांच शिविर जनहित में होगा। शिक्षाप्रद नुक्कड़ नाटक एवं डांस प्रतियोगिता तथा सरपंच लोगों के लिए जागरूकता कार्यक्रम तथा जिले के चिन्हित गुडसेमी रिटर्न का सम्मान समारोह का भी आयोजन होगा। सप्ताह भर यातायात पुलिस के द्वारा लोगों को यातायात नियमों की जानकारी शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर दी जाएगी। उक्त चिन्हित सभी कैंप प्रतियोगिता एवं जागरूकता कार्यक्रम पर यातायात पुलिस एवं आयोजन समिति के सदस्यों के बीच विस्तृत चर्चा की गई तथा कार्यक्रम आयोजन हेतु अंतिम रूपरेखा तैयार की गई।”*
*आज की बैठक में यातायात पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रोहित बघेल, उप पुलिस अधीक्षक श्री संजय साहू, उपनिरीक्षक श्री उमाशंकर पांडे सहित कार्यक्रम आयोजन समिति के श्री सैय्यद जफर अली, श्री अशोक श्रीवास्तव , गायत्री तिवारी श्रीमती विद्या गोवर्धन, डॉ0 सुप्रिया भारतीयन, श्री मुकुल शर्मा, डॉ0 मनोज सिन्हा, लेफ्टिनेंट आशीष शर्मा, ट्रक मालिक संघ के श्री अब्दुल हमीद, श्री राजकुमार सुखवानी, श्री भुट्टो राज (सामाजिक कार्यकर्ता) श्री शैलेंद्र सिंह, श्री रितेश शुक्ला, श्री मुकेश साहू, श्री राजेश, डॉ0 राजेंद्र तिवारी, पिंकी शर्मा, श्री मनोज शर्मा श्री सुनील राय, श्री अजीत पाल सिंह, श्री कांत केसरी, श्री हरीश शर्मा, श्रीमती सपना सराफ, श्रीमती निर्मला रहे।*

Related Articles

Back to top button