*जिले में साक्षरता सप्ताह का आयोजन 08 से 14 सितम्बर तक*

बेमेतरा 07 सितम्बर 2022 -समाज के सभी वर्गों का ध्यान साक्षरता कार्यक्रम की ओर केन्द्रित करने के उद्देश्य से राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण से प्राप्त निर्देशानुसार जिले में संचालित समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में साक्षरता सप्ताह का आयोजन 08 सितम्बर से 14 सितम्बर 2022 तक किया जायेगा। इस हेतु जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा द्वारा जिले के चारो विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बेमेतरा, साजा, नवागढ़ एवं बेरला के साथ ही समस्त शासकीय, अशासकीय विद्यालयों के संस्थाप्रमुखों को तिथिवार निर्धारित गतिविधियों के विवरण सहित निर्देश जारी किए हैं। इनमें 08 सितम्बर से 14 सितम्बर 2022 तक आयोजित साक्षरता सप्ताह में प्रथम दिवस शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा साक्षरता रैली का आयोजन किया जायेगा। साक्षरता सप्ताह के दूसरे दिन साक्षरता संगोष्ठी/परिचर्चा का आयोजन जिला स्तर, ब्लॉक, नगर, ग्राम पंचायत स्तर पर प्रत्येक शैक्षणिक संस्था में किया जायेगा। इस संगोष्ठी में साहित्यकार, लेखक, पत्रकार, अधिकारी, कर्मचारी, सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षाविद, साक्षरता कार्यक्रम से जुड़े शासकीय अशासकीय व्यक्ति भी सम्मिलित हो सकते हैं। साक्षरता सप्ताह के तीसरे दिन शैक्षणिक संस्थाओं में नव भारत साक्षरता कार्यक्रम पर केन्द्रित गीत, नृत्य, पेंटिंग, चित्रकला, मेंहदी एवं रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। इसी प्रकार प्रत्येक दिवस हेतु निर्धारित गतिविधियों का विवरण प्रेषित करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जिले के समस्त शासकीय, अशासकीय विद्यालयों को निर्देशित किया गया है कि साक्षरता सप्ताह हेतु निर्धारित कार्यक्रम प्रत्येक विद्यालयों में आयोजित किया जावें। विद्यालय स्तर पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों का प्रतिवेदन फोटोग्राफ्स सहित साक्षरता सप्ताह समाप्ति उपरांत जिला शिक्षा कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।