Uncategorized

*शिशु संरक्षण माह अर्धवार्षिक विटामिन ए अनुपूरक कार्यक्रम का आयोजन 13 सितंबर से 14 अक्टूबर 2022 तक*

*बेमेतरा -:* 07 सितम्बर 2022-जिला बेमेतरा में शिशु संरक्षण माह अर्धवार्षिक विटामिन ए अनुपूरक कार्यक्रम की शुरूआत 13 सितंबर 2022 से 14 अक्टूबर 2022 तक सभी विकासखण्डों में निर्धारित नियमित टीकाकरण सत्रों के माध्यम से किया जायेगा। कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अधिकारीयों की उपस्थिति में कल टास्क फोर्स की बैठक आयोजित किया गया था।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि शिशु संरक्षण माह को पूरे जिले के समस्त ग्रामों में 13 सितंबर 2022 से शुभारंभ किया जायेगा जो कि प्रत्येक नियमित टीकाकरण दिवस मंगलवार एवं शुक्रवार को पूरे एक माह तक आयोजित किया जायेगा। अभियान के दौरान शिशु स्वास्थ्य संवर्धन से संबंधित राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की गतिविधियों का सफल संचालन व सेवाओं की प्रदायगी का सुदृढ़ीकरण किया जाना है।

शिशु संरक्षण माह कार्यक्रम के तहत राज्य कार्यालय द्वारा 6 माह से लेकर 05 वर्ष के कुल 84330 बच्चे जिन्हे आयरन सिरप देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, इसी प्रकार 09 माह से 05 वर्ष तक के कुल 79645 बच्चों को विटामिन ए सिरप की खुराक समस्त शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं आंगनबाडी केन्द्रों एवं टीकाकरण सत्र स्थल पर प्रदाय करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिले में उक्त सेवाएं निःशुल्क प्रदाय किया जायेगा जो कि मंगलवार एवं शुक्रवार को स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, मितानिनों द्वारा दी जायेगी। अभियान के दौरान गंभीर कुपोषित बच्चों का चिन्हांकन करते हुए उन्हे पोषण पुनर्वास केन्द्र जिला चिकित्सालय बेमेतरा में पोषण आहार की प्रदायगी सहित संक्रमण के उपचार हेतु भर्ती किया जाना है। इसके साथ ही गर्भवती माताओं की जांच एवं बच्चों का टीकाकरण नियमित रूप से किया जायेगा।

कलेक्टर शुक्ला द्वारा सभी जिलेवासियों को शिशु संरक्षण माह में अपने 6 माह से 5 वर्ष तक आयु समूह के बच्चों को विटामिन ’ए’ और आयरन सिरप की खुराक देने और निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं जो कार्यक्रम के दौरान दी जायेगी उनका लाभ लेने हेतु अपील किया गया।

Related Articles

Back to top button