*आठ सूत्रीय मांग को लेकर भीम रेजिमेंट छत्तीसगढ़ के साजा ब्लॉक इकाई के पदाधिकारियों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन*
*बेमेतरा/साजा:-* भीम रेजिमेंट छत्तीसगढ़ की ब्लॉक इकाई साजा द्वारा विगत छह सितम्बर को जिला कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला को आठ सूत्रीय मांग, आक्रोश रैली एवं पुतला दहन के तारीख 13 सितम्बर को अनुमति लेने के सम्बंध में ज्ञापन सौंपा गया।जिसमें पुलिस कर्मचारियों का जायज 16 सूत्री मांग, छत्तीसगढ़ मर पूर्ण शराबबंदी, एससी वर्ग को 16 प्रतिशत एवं ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण का लाभ देने, पदोन्नति में आरक्षण, अनियमित कर्मचारियों का संविलियन, बेरोजगारी भत्ता देने व बलौदाबाजार ज़िले का नाम सन्त गुरु बाबा घासीदास जी के नाम से रखने सम्बन्धित आठ बिंदु उल्लेखित है। जिसमें भीम रेजिमेंट के बेमेतरा जिलाध्यक्ष-अविनाश धृतलहरे, ज़िला कार्य. अध्यक्ष-हेमन्त बंजारे, जिला प्रभारी-रेखराम सोनवानी, साजा ब्लॉक अध्यक्ष सन्दीप धृतलहरे की उपस्थिति इस दौरान बनी रही। ज़िला कलेक्टर को दिए गए ज्ञापन के सम्बंध में यह जानकारी ज़िला कार्य. अध्यक्ष हेमन्त बंजारे द्वारा प्रेस को दी गयी।