द्रोणाचार्य संस्कृत विद्यालय में किया गया मशरूम उत्पादन।
द्रोणाचार्य संस्कृत विद्यालय में किया गया मशरूम उत्पादन।
द्रोणाचार्य संस्कृत उच्च माध्य विद्यालय सोनसरी संकुलकेन्द्र बोहारडीह विकास खण्ड मस्तूरी जिला बिलासपुर में श्री लख राम पटेल , श्री शिवकुमार पटेल ,श्री विजय कुमार एवं श्री ओंकार प्रसाद के मार्गदर्शन में कक्षा 9 वी से 12 वी तक के बच्चों द्वारा विद्यालय में ऑयस्टर मशरूम की खेती 9 अगस्त 2022 को किया गया था , बच्चों दे द्वारा विशेष देख- रेख एवम शिक्षकों के मार्गदर्शन में आज 05/09/2022 को मशरूम की खेती सफल रहा , आज पहली ही दिन लगभग 2 किलो ग्राम मशरूम तोड़ा गया ।
श्री कुंजल राम मरार (प्राचार्य) जी ने बताया कि सर लोगो के मार्गदर्शन में बच्चों ने यह खेती करना सीखा । बच्चों की उत्सुकता को देखते हुए यह खेती की गई थी , जिससे की बच्चों यह खेती की विधि बताए जाने पर वे स्वयं इसका फायदा ले सकेंगे ।
श्री मरार जी ने आगे बताया कि छत्तीसगढ़ में ही नही अपितु अन्य राज्यों में भी यह ऑयस्टर मशरूम की खेती की जाती है , यह अब व्यावसायिक हो गई है , आज इस मशरूम का बाज़ार में प्रतिकिलो कीमत लगभग 200 से 300 रुपये है।
बच्चों को ऑयस्टर मशरूम खेती की पूरी जानकारी प्रदान की गई है जिससे कि वे अपने घर में यह खेती कर सके ।इस अवसर पर श्री लख राम पटेल , श्री शिव कुमार , श्री ओंकार प्रसाद ,श्री विजय कुमार ,श्रीमती दुर्गेश्वरी साव, श्रीमती नीतू जायसवाल ,श्रीमती किरण पटेल,श्रीमति भुनेश्वरी पटेल, श्रीमती सत्यवती पैकरा ,श्रीमती रीता श्रीवास एवं सुश्री दुर्गा पटेल उपस्थित रहे ।