छत्तीसगढ़

प्रतिमाह होगी धर्मध्वज की महाआरती:- उमंग पांडेय

प्रतिमाह होगी धर्मध्वज की महाआरती:- उमंग पांडेय

कवर्धा:- छत्तीसगढ़ की धर्मराजधानी कवर्धा नगर में भाद्रपुर्णिमा तद्ानुसार दिनांक 10/09/2022 को सायं 6 से 7 बजे श्री परशुराम धर्मध्वज चैक, कवर्धा में विशाला धर्मध्वज का महाआरती किया जायेगा। श्री शंकराचार्य जनकल्याण न्यास के ट्रस्टी श्री उमंग पांडेय ने बताया कि धर्मध्वज भगवाध्वज के अपमान के बाद परम् पुज्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती जी महाराज के द्वारा 108 फीट के स्तम्भ में धर्मध्वज 10 दिसम्बर 2021 को लगाया गया था तब से निरंतर प्रतिदिन विशाला धर्मध्वज का आरती सायं 6 बजे होता आ रहा है। कवर्धा में युवाओं के मन में आया के प्रत्येक माह के पुर्णिमा तिथि को जैसे मां गंगा का महाआरती वाराणसी में होता है उसी प्रकार पुर्णिमा तिथि को धर्मध्वज का महाआरती प्रत्येक माह पुर्णिमा तिथि को किया जायेगा यह आयोजन पूर्ण रूप से ‘हिन्दू स्वाभिमान सर्वोपरि‘ की भावना से किया जा रहा है। श्री उमंग पांडेय न यह भी अपील किया है प्रत्येक हिन्दू भाई – बहन प्रतिमाह पुर्णिमा तिथि को सायं 6 से 7 बजे तक 1 घंटा अपने ध्वज के सम्मान, अपने धर्म के सम्मान के लिए समय निकालकर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होवे एवं यह भी जानकारी प्रदान किये कि बारिश के कारण ध्वज का आकार जो छोटा किया गया था उसे अब पुनः पुर्व की भांति विशाला नव ध्वजोत्तोलन भी किया जायेगा।

भवदीय

उमंग पांडेय ‘ट्रस्टी‘
श्री शंकराचार्य जनकल्याण न्यास, कवर्धा

Related Articles

Back to top button