शांति फाउंडेशन के प्रयास से विक्षिप्तों का होगा इलाज

कोंडागांव । छत्तीसगढ़ में शांति फाउंडेशन की विक्षिप्तो को भी मिले समान जनजीवन और अधिकार की मुहिम में शांति फाउंडेशन कोषाध्यक्ष यतींद्र सलाम (छोटू) द्वारा दो मानसिक रोगियों के उच्च स्तरीय इलाज के लिए सिविल कोर्ट कोंडागांव में 13-9-2019 को याचिका लगाया गया। जिसमें फाउंडेशन के पक्ष में फैसला सुनाते हुए मेडिकली मानसिक रोगी घोषित कर दो विछिप्तों सावित्री 50 वर्ष (मर्दापाल), साईबो 60 वर्ष (बहीगांव) को उच्च स्तरीय इलाज के लिए मानसिक रोगी अस्पताल सेंदरी सुधार गृह बिलासपुर भेजने का आदेश दिया गया। दोनों
इस कार्य में महत्वपूर्ण योगदान जिला कलेक्टर माननीय नीलकंठ टेकाम, पुलिस अधीक्षक सुजीत कुमार, एसडीएम, टीआई राजेंद्र मंडावी, डॉ एस के कनवर, डॉ संजय बेसाक, डॉ आदित्य चतुर्वेदी इन सभी के द्वारा विशेष सहयोग के साथ साथ शांति फाउंडेशन के सदस्य सुनिल सोरी, त्रिनाथ नेताम, अतुल सिंग ठाकुर, लालू मरकाम अन्य इस अवसर पर मौजूद रहे ।
आपको बता दे कि शांति फाउंडेशन के द्वारा पूर्व में भेजे गये कई विछिप्त जो अब लगभग ठीक हो चुके है। जिनमे गुजरात के सूरेश भाई काले, अश्वनी कुमार राठौर जांजगीर-चांपा, सरोज यादव कोंडागांव, सोनाली माकडी, मानमती हांडीगांव, बीरजाबती अंतागढ़, प्रमिला पोयाम जैतपुरी, उक्त सभी लोगों की मानसिक स्थिति ठीक है।