छत्तीसगढ़

शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर कलार समाज ने मनाया शिक्षक दिवस

 

 

शिक्षा समाज की संस्कृति को जिंदा रखती है- रूपेंद्र जायसवाल

शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर कलार समाज ने मनाया शिक्षक दिवस

डडसेना कलार समाज ने सम्मानित किए स्वजाति शिक्षक को

कलार समाज ने आयोजित किए शिक्षक एवं प्रतिभा सम्मान

कवर्धा। शिक्षक दिवस में उपलक्ष्य में नगर के राजमहल चौक स्थित डडसेना कलार समाज के जिला इकाई द्वारा सामाजिक भवन में समाज के द्वारा शिक्षक एवं विद्यार्थी प्रतिभा सम्मान का आयोजन किया। इस सम्मान समारोह आयोजन में डडसेना कलार समाज ने अपने समाज के 14 शिक्षक ,4 सेवानिवृत्त शिक्षक एवं 10वीं 12वीं के 36 प्रतिभावान छात्र छात्राओं को सम्मानित किया। गया ,जिसमें समाज के विद्यार्थी , शिक्षक , अभिभावक , नौकरीपेशा एवं कृषक बंधु सम्मिलित हुए । शिक्षक और प्रतिभाशाली स्कूली बच्चों का यह सम्मान समारोह का आयोजन कवर्धा नगर पालिका अध्यक्ष श्री ऋषि कुमार शर्मा की मुख्य आतिथ्य एवं पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेंद्र सिंह, वित्त विभाग के उपसंचालक राम गोपाल जायसवाल, दैनिक भास्कर बिलासपुर के रीजनल हेड परमेश्वर डडसेना, पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी शोध पीठ अध्यक्ष एन डी मानिकपुरी की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। पालिका अध्यक्ष श्री ऋषि शर्मा ने इस आयोजन के लिए समाज को बधाई देते हुए इस नवाचार के लिए शुभकामनाएं दी। पुलिस अधीक्षक डॉ सिंह ने कहा कि सामाजिक एवं समाज में छिपी प्रतिभा को उचित मंच के माध्यम से आगे लाकर प्रोत्साहित करना चाहिए। डडसेना कलार समाज के जिला अध्यक्ष रूपेंद्र जायसवाल ने कहा कि शिक्षा समाज की संस्कृति को जिंदा रखती है तथा अपने एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में हस्तांतरित होती है। इस कार्यक्रम में समाज के प्रमुख रूप से कवर्धा परिक्षेत्र के अध्यक्ष बद्री प्रसाद जयसवाल, जिला संरक्षक डॉ नवल
जायसवाल , सालिकराम, पुनाराम, जिला उपाध्यक्ष खेलू राम,अवध राम ,रामकुमार ,
शिवकुमार, उमराव डडसेना, निरंजन, रोहित एवं अन्य स्वजाति उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन राम कुमार सिन्हा एवं रवि किशोर सिन्हा द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button