*सतलोक वासी श्री टहल राम साहू मुसवाडीह को श्रद्धांजलि सभा*

सतलोक वासी श्री टहल राम साहू मुसवाडीह को श्रद्धांजलि सभा में कबीरपंथी समाज बेरला क्षेत्र के सुशील कुमार साहू सोंढ द्वारा भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहे परम सम्माननीय श्री गौटिया साहब सदगुरु कबीर साहब के अनन्य भक्त थे अपने जीवन के अंतिम क्षण तक साहब के प्रति श्रद्धा पूर्वक सेवा की उनके द्वारा ग्राम मुसवाडीह में तालाब खोदना है शिव मंदिर बनवाऐ है गांव के स्कूल के लिए जमीन कबीर कुटी के लिए जमीन दान किये हैं ऐसे दानी महापुरुष हम सबके लिए गौरव हैं उनसे हमें सीख लेनी चाहिए 77 वर्ष की उम्र में पैदल साइकिल दुपहिया वाहन चार पहिया वाहन में चल कर पंपंथ श्री प्रकाशमणि नाम साहब के आशीर्वाद से संत मनिहार दीवान मेला समिति के 17 वर्षों तक कोषाध्यक्ष एवं सदगुरु कबीर सत्संग समिति साजा क्षेत्र के 14 वर्ष तक कोषाध्यक्ष रहे साजा क्षेत्र में कबीर पंथ की प्रचार प्रसार के लिए अग्रणी एवं आधार स्तंभ माने जाते हैं साहब की सेवा की समाज की सेवा की अपने गांव की सेवा की ऐसे महान आत्मा को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि करते हुए उनके तीनों पुत्र को भावपूर्ण श्रद्धांजलि पत्र भेंट की तखत राम साहू डोमार साहेब सीताराम खेमईदास रिसालदास आजूराम जेठू राम गोपाल राम गोटिया साहब के तीनों पुत्र किशुन जी धनराज जी धनाराम जी वेदप्रकाश साहू अध्यक्ष कबीर पंथी समाज साजा क्षेत्र मंच सचालन राजकुमार साहेब मोहित राम जी ने की संत समाज हजारों की जनसंख्या में साजा क्षेत्र बेरला क्षेत्र धमधा क्षेत्र वीरेंद्र नगर क्षेत्र गंडई क्षेत्र के कबीरपंथी समाज साहू समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित होकर पुष्पांजलि अर्पित की