*सहसपुर में पोला-तीजा पर्व पर विविध पारम्परिक प्रतियोगिताओं को लेकर खेल महोत्सव का आयोजन*
*देवकर:-* नगर समीपस्थ ग्राम सहसपुर में छत्तीसगढ़ की पारम्परिक त्यौहार पोला-तीजा पर्व के अवसर पर हर साल की तरह विविध खेलों को लेकर खेल महोत्सव प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें स्थानीय लोगों द्वारा महिला, पुरूष एवं बच्चों के अलग अलग वर्गो में यह आयोजन ग्राम के पुराना गौठान में विगत दोपहर एक बजे से देर शाम तक सम्पन्न हुई। जिसमे इस अवसर पर गाँव के आयोजकों द्वारा स्थानीय खेलप्रेमियों के लिए कुर्सी दौड़, घड़ा दौड़, मटकी दौड़, नदिया-बैल दौड़, चम्मच-बांटी दौड़, साइकिल रेस, मटकी फोड़, सुई-धागा, रस्सी-खींच, खो-खो सहित इत्यादि विविध कार्यक्रमों एवं खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। इस दौरान कार्यक्रम में ग्राम पंचायत की महिला सरपंच- दुर्गा/उपेंद्र हंसा खेल प्रतियोगिता के संरक्षक के रूप में मौजूद रही। वही उनके अलावा गाँव के बुजुर्ग से लेकर महिला एवं युवा वर्ग तक के लोग कार्यक्रम का लुफ्त उठाते नज़र आये।गौरतलब हो कि विगत दो वर्षों में वैश्विक महामारी कोरोना संकटकाल के कारण एहतियात के तौर पर शासन-प्रशासन के दिशानिर्देश एवं गाइडलाइंस के कारण गाँव मे पोला एवं तीजा पर के अवसर पर किसी तरह का कोई सांस्कृतिक एवं पारम्परिक पर्व का आयोजन नही हो पाया था। जिसके चलते गाँव के आमलोगों द्वारा पर्व आयोजित होने वाले इन विविध कार्यक्रम का बेसब्री से प्रतीक्षारत थे, जो इस बरस गाँव मे दो बरस के अंतराल के बाद खेल महोत्सव केआयोजन से आमजनों में काफी खुशी देखी गयी। लिहाजा गाँव मे खेल महोत्सव के दौरान काफी तादाद में आमजनो की उपस्थिति बनी रही।