छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

विधायक देवेन्द्र यादव और निगम सभापति के अतिथ्य में कुश जयंती पर सामाजिक भवन के लिए हुआ भूमिपूजन

भिलाई। मौर्य कुशवाहा समाज भिलाई के द्वारा कुश जयंती एवं भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन सम्राट अशोक चौक खुर्सीपार भिलाई में किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव और निगम सभापति गिरवर बंटी शामिल हुए। विधायक देवेंद्र यादव ने सबसे पहले भगवान कुश की पूजा की और उसके बाद विधायक निधि से निर्मित होने वाले 15 लाख के सामाजिक भवन का भूमि पूजन किया। इस दौरान समाज के उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवाओं समाज के वरिष्ठ बुजुर्गों उच्च अंक प्राप्त पर समाज का मान सम्मान बढ़ाने वाले छात्र छात्राओं का सम्मान भी किया गया।

विधायक देवेंद्र यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमने समाज के लोगों का मान बढ़ाने कहीं कमी नहीं की है यही कारण है कि रामानंद मौर्या को हमने जोन अध्यक्ष बनाया और समाज की मांग पर 15 लाख रुपए का भवन हेतु भूमि पूजन किया है। समाज की और जो भी जरूरत होगी उसे पूरा किया जाएगा। निगम सभापति गिरवर बंटी साहू ने कहा कि वह कुशवाहा समाज के हर सुख दुख में खड़े रहेंगे। कार्यक्रम में भिलाई, दुर्ग, कुम्हारी, अहिवारा, रायपुर, बिलासपुर सहित छत्तीसगढ़ के विभिन्न कोने से बड़ी संख्या में मौर्य कुशवाहा कुशवाहा समाज के लोग उपस्थित रहे।

मौर्य कुशवाहा समाज भिलाई के अध्यक्ष रामानंद मौर्य ने कुश जयंती पर पधारे स्वजातीय बंधुओं का आभार जताया। कार्यक्रम में रामानन्द मौर्य, शिवकुमार मौर्य, नन्दकुमार मौर्य, सुबास मौर्य, अरूण मौर्य, आरसी मौर्य, चंदेश्वर सिंह, चंदेश्वर भगत, अशोक वैद्ब, एसएन वर्मा, रामचन्द्र सिंह, हरीश सिंह, राजकिशोर, आशीष कुशवाहा, माधव सिंह, भिष्म पितामह, रामजी सिंह, अऩील सिंह, दीपक मौर्य, रामसुबास मौर्य, सुरेंद्र कुशवाह, रमेश भगत सहित बड़ी संख्या में स्वजातीय शामिल थे।

Related Articles

Back to top button