पर्वतारोही नैना का खेल प्रेमियों ने किया भव्य स्वागत

कोंडागांव । ज़िला मुख्यालय में अमन सागर के नेतृत्व में नैना सिंह धाकड़ का जबरदस्त स्वागत युवा खेल विभाग व खिलाड़ियों के साथ रैली निकालकर किया गया। रैली रेस्ट हाउस पहुँचने के बाद समाप्त हुई ।इस दौरान प्रमुख रूप से जिला पंचायत सीईओ नूपुर राशी पन्ना उपस्थित रही।
आपको बता दे कि बस्तर की बेटी नैना सिंह धाकड़ ने लेह की खारदुंगला पर्वत चोटी पर तिरंगा फहराया है। 2018 मे ही मनाली से लेह खारदुंगला जो विश्व का सबसे ऊंचा मोटरेबल पास 5602 मीटर है उसको सायकल से पूरा कर 15 अगस्त 2018 को हमारे भारत देश का झंडा लहराया।नैना ने विश्व के सबसे ऊंचे मोटरेबल ऊंचाई पर तिरंगा लहराकर पूरे देश का नाम रोशन किया है।
नैना के गृहग्राम लौटने की खुशी में कोंडागांव ज़िला के खेल प्रेमियों व क्रिकेट, फुटबॉल, तीरंदाजी, कुश्ती बैडमिंटन, कबड्डी, बास्केटबॉल के खिलाड़ियों व खेल शिक्षक ने नैना का स्वागत किया। इस दौरान खेल विभाग के अधिकारी सुधराम मरकाम, पीटीआई प्रभारी बी जान, सहायक खेल अधिकारी रामेश्वर राव व टी वेंकट राव, एनएसएस प्रभारी आर जैन, मधु तिवारी, ज्योति जैन, चंद्रा कोर्राम, मोनिका पटेल, अशोक साहू, ऋषि देव, संजय कुमार सिन्हा, दीपक कुमार मांझी, जय प्रकाश, हेमंत कुमार भगत, हरिशंकर नेताम, विजय पांडे, पीआर नामदेव, रवि कांत वर्मा, भूपेश तिवारी, तीरंदाजी कोच त्रीलोचन मेहता, राजेश मिश्रा, बीएस गौतम, राहुल मानिकपुरी एवं एनएसएस, बालक एवं कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल कोंडागाव के स्वयं सेवक उपस्थित रहे।