Uncategorized

महंगाई और बेरोजगारी को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रतनपुर की हुई बैठक

रतनपुर – आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रतनपुर(नगर) के अध्यक्ष रमेश सूर्या जी के अध्यक्षता में अहम बैठक रखी गई जिसमें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशन पर मोदी सरकार के जनविरोधी नीतियों और बढ़ती महंगाई , बेरोजगारी को लेकर आवश्यक बैठक रखा गया जिसमें सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी , ज़ोन प्रभारी , सेक्टर प्रभारी, बुथ अध्यक्ष, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस , NSUI छात्र संगठन ,उपस्थित रहे ।
जिसमे सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया 2सितम्बर को बड़ी बाजार चौक में केंद्र सरकार के जनविरोधी नीति एवं महंगाई के विरुद्ध में हल्ला बोल धरना प्रदर्शन का निर्णय लिया गया 
जिसमे मुख्य रूप से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रतनपुर के अध्यक्ष रमेश सूर्या ,उपाध्यक्ष इलियाश कुरैशी, संचालक अय्युब मेमन , महामंत्री जमुना माथुर , एवं मोहर खान , कमल सोनी , ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मिर्ज़ा दिलशाद बेग , सत्रुहन सोनी जी , रामशरण कौसिक , बेद राम कमलसेन जी , गयाराम भारद्वाज , गेंदराम ध्रुवे, शैल जायसवाल , संतोषी कश्यप , अनिशा बानो , मुन्नीबाई गोंड़ , सुकृति सूर्या , एजाज बेग , भूपेंद्र कौसिक , रीना मांडवा , माधुरी इंदुआ , ईश्वरी धीवर सहित सैकड़ों कांग्रेसी मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button