छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

सिर पर गंभीर चोट के मरीज को बीएम शाह अस्पताल में मिली नई जिंदगी

भिलाई। खुर्सीपार निवासी नित्यानंद तिवारी  (48 वर्ष)  सिर की गंभीर चोट एवं बेहोशी की अवस्था में किसी दूसरे हॉस्पिटल से परिजनों ने बीएम शाह अस्पताल में 4 जुलाई को भर्ती कराया।  मरीज को वेंटिलेटर में रखा गया। उसके बाद जांच कराई गई।  सीटी स्कैन द्वारा यह पता चला के मरीज के सिर में गंभीर चोट है और मरीज को बचाना मुश्किल है। सभी आपातकालीन दवाइयां चालू की गई। मरीज के परिजन का धैर्य और विश्वास इलाज में लगी ट्रॉमा टीम के लिए काफी मददगार रहा। लगातार परिजनों को काउंसलिंग होती रही। मरीज तकरीबन 40 दिन तक वेंटिलेटर में आईसीयू की ट्रॉमा टीम की देखरेख में रहा। धीरे-धीरे मरीज की स्थिति में सुधार होने लगा। तकरीबन 50 दिन अस्पताल में रहने के बाद 23 अगस्त को मरीज को डिस्चार्ज कर दिया गया।

न्यूरो सर्जन डॉ अनिंदो राय ने बताया कि मरीज काफी क्रिटिकल कंडीशन में हमारे पास आया था। सिर में गहरी चोट थी, जिसे मेडिकल भाषा में डिफ्यूज एक्सोनल  इंजुरी कहा जाता है।  ऐसे मरीज के  बचने की संभावना बहुत कम रहती है।  इसके लिए स्पेशल आईसीयू की ट्रामा टीम के  केयर और प्रशिक्षित नर्सिंग स्टाफ की जरूरत पड़ती है। जो हमारे हॉस्पिटल में उपलब्ध है। हमारी टीम ने पूरी कोशिश की और परिवारजनों का भरोसा रहा जिससे मरीज को हम बचा पाए। मेडिकल डायरेक्टर डॉ जय तिवारी ने बताया कि मरीज काफी क्रिटिकल अवस्था में हमारे हॉस्पिटल में एडमिट हुआ हमारी ट्रॉमा टीम आईसीयू की टीम ने मिलकर मरीज की इलाज किया। स्थिति काफी गंभीर परिवार जनों ने धैर्य का परिचय दिया जिससे हमें इलाज करने में दिक्कत नहीं हुआ।

Related Articles

Back to top button