छत्तीसगढ़

बेमेतरा जिले के युवाओं पर लाठीचार्ज,खुनाखून करना भूपेश बघेल का डर स्पष्ट करता है – दयालदास बघेल

*बेमेतरा जिले के युवाओं पर लाठीचार्ज,खुनाखून करना भूपेश बघेल का डर स्पष्ट करता है – दयालदास बघेल*

*रायपुर में मुख्यमंत्री निवास घेराव के दौरान बेमेतरा जिला के अनुराग चौबे को लाठीचार्ज कर खुनाखून किया गया व सोम ठाकुर पर लाठी बरसाया गया और अंजू बघेल,यशवंत साहू,विजय वर्मा,स्वतंत्र साहू,राजेश साहू के ऊपर पुलिस के धक्का-मुक्की,दुर्व्यवहार किया गया*

न्यूज़-भारतीय जनता युवा मोर्चा छत्तीसगढ़ प्रदेश के द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास घेराव का कार्यक्रम का घोषणापत्र के अनुरूप वादा पूरा न करने को लेकर, 2500 रूपए बेरोजगारी भत्ता,नियमितीकरण,भर्ती पूरा न करने व अन्य विषयों को लेकर व तीन महीने के अंदर घोषणा पत्र अनुरूप समस्त वादों को पूर्ण करने हेतु प्रदेश के लाखों युवाओं व भाजपा,भाजयुमों के कार्यकर्ताओं के द्वारा भाजयुमों के राष्ट्रिय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या व भाजयुमों प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू के नेतृत्व में किया गया था जिसमें प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ भाजपा प्रभारी डी.पुरंदेश्वरी,पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के राष्ट्रिय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव,नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल सहित भाजपा व भाजयुमों व मोर्चा,प्रकोष्ठ के राष्ट्रिय,प्रदेश,जिला व मंडल पदाधिकारीगण,कार्यकर्तागण व प्रदेश के युवागण,सांसदगण,विधायकगण,पूर्व सांसद,पूर्व मंत्री-विधायकगण, जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहें जिसमें नवागढ़ से पूर्व मंत्री दयालदास बघेल भी उपस्थित रहें जिसमें पूर्व मंत्री दयालदास बघेल ने राज्य के भूपेश सरकार पर तंज कसते हुए कहा की छत्तीसगढ़ प्रदेश के युवाओं व हमारे बेमेतरा जिला के युवा व भाजयुमों के प्रदेश पदाधिकारी अनुराग चौबे के ऊपर बर्बरतापूर्वक लाठी बरसाया गया,खूनाखुन किया गया,क्रूरता दिखाया गया क्षेत्र के सोम ठाकुर पर लाठी बरसाया गया,युवा मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी व जिला पंचायत सभापति अंजू बघेल,सरपंच विजय वर्मा,राजेश साहू व क्षेत्र के स्वतंत्र साहू,यशवंत साहू के साथ पुलिस के द्वारा धक्का मुक्की,दुर्व्यवहार किया गया भूपेश बघेल के पुलिस व गुंडों के द्वारा इस तरह के क्रूरता का हिसाब किया जायेगा छत्तीसगढ़ प्रदेश व बेमेतरा जिला के बेमेतरा,साजा,नवागढ़ विधानसभा के लोग इसका हिसाब करने को तैयार है आपका ताजपोसी उतरने वाला है मुख्यमंत्री भूपेश जी,आपका तानाशाही रवैया लोगों के सामने है,और यह डर अच्छा है भूपेश जी छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार इतनी जगह बैरिकेटिंग हर 100-100 कदम में बैरिकेटिंग,बड़े बड़े कंटेनर रखे गयें,बुरी तरह लाठीचार्ज करवायें गयें उसके बावजूद प्रदेश के युवाओं के द्वारा बड़े-बड़े कंटेनर व बैरिकेटिंग को तोड़कर,कूदकर अपने हक के लिए आवाज को बुलंद करते हुए मुख्यमंत्री निवास पर भाजपा का झंडा फैराया गया यह प्रदेश के युवाओं का राज्य सरकार पर आक्रोश स्पष्ट प्रदर्शित करता है और बेमेतरा के युवाओं पर जो अत्याचार किया गया उनके खून के एक-एक बूंद का हिसाब करने को बेमेतरा जिला व छत्तीसगढ़ प्रदेश तैयार है आप भी तैयार हो जाये आपका ताजपोशी उतरने वाला है समय का इंतजार करें प्रदेश व बेमेतरा के लोग जवाब देने को तैयार है

Related Articles

Back to top button