Uncategorized
*आगामी कल 28 अगस्त को देवकर मनाया जाएगा भव्य उर्स पाक, तैयारियां पूरी*

*देवकर :-* हजरत सैयद अली मीरा दातार बाबा का 43 वा उर्स पार्क का आयोजन किया जा रहा है जिसमें हाजी रकीब बैग गद्दी नशीह दरगाह कमेटी ने बताया कि आज 27 अगस्त को गुसल का एहतमाम किया जाएगा वही 28 अगस्त को हाजी रकीब बैग गद्दी नसीह द्वारा परचम कुशाई संदल जुलूस बाबाजी के दरगाह से चादर पोशी कर निकाली जाएगी वही रात में आम लंगर का इंतजाम किया गया है साथ ही उनका कुल का छीटा फातिया ख्वानी के बाद कार्यक्रम संपन्न होगा आयोजित उर्स में अधिक से अधिक संख्या में आने की अपील उर्स पार्क समिति द्वारा किया गया है