छत्तीसगढ़

यातायात पुलिस की समीक्षा बैठक के आदेशों पर कार्यवाही

*यातायात पुलिस की समीक्षा बैठक के आदेशों पर कार्यवाही*

भूपेंद्र रिपोर्टर बिलासपुर
*विगत दिवस बिलासपुर जिले की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं उप पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती पारुल माथुर मैडम के द्वारा यातायात पुलिस की समीक्षा बैठक ली गई, जिसमें शहर की विभिन्न यातायात व्यवस्थाओं पर दिशा निर्देश दिए गए, ताकि यातायात व्यवस्थित रूप से सुगम एवं सुरक्षित रूप से संचालित हो।*
*इस दिशा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने भी अपने सुझाव देकर आदेशित किये कि बसंत विहार चौराहे के पास में पिकआवर में जिस समय डी0ए0वी0 स्कूल, लोयला स्कूल एवं बिलिएंट पब्लिक स्कूल की छुट्टी लगभग एक ही समय पर होने से जाम की स्थिति निर्मित हो जाती तथा सड़क दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इससे निवारण के लिए उस स्थान पर ऑयरन स्टॉपर लगाकर रोड को आने-जाने की अलग-अलग व्यवस्था की जाए आदेश के परिपालन में आज उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री संजय साहू की उपस्थित में लोयल स्कुल रोड पर आयरन स्टॉपर लगवाकर बसंत विहार चौक तक यातायात व्यवस्था बनवाई गई।*
*समीक्षा बैठक बिंदुबार आदेश पर सेट जेवीयर व्यापार विहार रोड से आगे श्रीकांत वर्मा मार्ग को जोड़ने वाली तिराहे पर भी अत्यधिक यातायात का दबाव रहता है इस तिराहे पर स्कूली बस, स्टेशन जाने वाले यात्रियों को सुगमता से अपनी-अपनी दिशा में जाने तिराहे में 4 आयरन स्टॉपर लगा कर अस्थाई चौक बनाया गया ताकि ड्यूटीरत यातायात जवान सुव्यवस्थित रुप से यातायात संचलित कर सके।*
*किसी भी स्थिति में यातायात बाधित न हो, जाम की स्थित निर्मित ना हो इस हेतु निरंतर नगर पालिका बिलासपुर एवं यातायात पुलिस टीम की सयुक्त रूप से शहर के विभिन्न मार्गो पर अतिक्रमण व नो पार्किंग पर कार्यवाही की जा रही है, जिसमें आज दिवस सी0एम0डी0 चौक रोड एवं पुराना बस स्टैंड पर अतिक्रमण पर कार्यवाही कर ठेले जप्त किये गए एवं उसलापुर से सकरी रोड पर अत्यधिक यातायात दबाव को देखते हुए सहायक उपनिरीक्षक स्तर के अधिकारी एवं एक प्रधान आरक्षक कि पेट्रोलिंग ड्यूटी उस मार्ग पर लगाइए।*
*इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री रोहित बघेल ने बताया कि किसी भी स्थिति में यातायात बाधित करने वालों को बक्सा नहीं जाएगा एवं निरंतर नो पार्किंग एवं अतिक्रमण पर कार्यवाही जारी रहेगी सभी से अपील है कि सभी वाहन चालक निर्धारित पर्किंग स्थान पर व यलो लाइन के अंदर की वाहन पार्क करें ।*
*आज की यातायात की कार्यवाही में मोटर वीकल्स के अंतर्गत 124रु 47300/-प्रसमान शुल्क काटा गए एवं विशेष अभियान के अंतर्गत ऑटो चालको को बिना वर्दी के रहने पर 30 वाहन चालको पर कार्यवाही की गई।*

Related Articles

Back to top button