Uncategorized

डॉक्टर सत्यनारायण तिवारी ने अखिल भारतीय कवि सम्मेलन मे काव्यपाठ किया


लोरमी-प्रेरणा हिन्दी प्रचारणी सभा के तत्वावधान मे आजादी के अमृत महोत्सव पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।जिसमे लोरमी के वरिष्ठ साहित्यकार व शिक्षक डाक्टर सत्यनारायण तिवारी ने ‘माटी ही मेरा जीवन है’की शानदार प्रस्तुति के साथ ही सम्मानित होकर छत्तीसगढ का मान बढाया।डाक्टर तिवारी वर्तमान मे मनियारी साहित्य एवं सेवा समिति लोरमी के सचिव तथा प्रेरणा हिन्दी प्रचारणी सभा मे छत्तीसगढ के प्रान्तीय संयोजक है।उक्त कवि सम्मेलन मे श्याम कुमार चन्द्रा(शक्ति )कवि संगम त्रिपाठी ( जबलपुर)डॉक्टर अशोक गोयल(दिल्ली)गुरूदीन वर्मा (दिल्ली)वीणा गोयल पप्पूसोनी(शामगढ) रविशंकर ( गया )विजयकुमार ( हैदराबाद) रविन्द्र रसिक ( मथुरा ) शशिकांत ( बिहार) डॉक्टर मुक्ता इलियास ( बैंगलोर) धर्मेन्द्र ( राजस्थान)एवम डाक्टर मंजिला शाह ने काव्यपाठ करने के उपरांत सम्मानित किए गए।

Related Articles

Back to top button