राज्य स्तरीय कराते में आर्यन ताम्रकार को मिला स्वर्ण

भिलाई – एलाइट कराते एकेडमी एवं कृष्णा पब्लिक स्कूल नेहरु नगर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित ओपन स्टेट कराते चैंपियनशिप 2019 में 19 जिलों के 750 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। दुर्ग के आर्यन ताम्रकार ने कराते कुमिते सब जूनियर प्रतिभागी के रुप मे भाग लिया तथा कराते कुमीते में शानदार प्रदर्शन कर प्रथम स्थान “गोल्डमेडल” प्राप्त किया ।तथा कराते काता में प्रतिभागी के रुप में काता का शानदार प्रदर्शन करते हुए तृतीय स्थान “ब्राँज मेडल” प्राप्त किया। आर्यन ताम्रकार श्री शंकरा विद्यालय सेक्टर 10 भिलाई में कक्षा 7 वीं में अध्ययनरत् है एवं क्रियेटिव कराते एकेडमी दुर्ग भिलाई के सेन्सई संदीप ताम्रकार से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहा है। छत्तीसगढ़ कराते एसोसिएशन के महासचिव अमल तालुकदार एवं एलाइट कराते एकेडमी के महासचिव एवं इंटरनेशनल रेफरी दीपक गुप्ता सर ने आर्यन ताम्रकार को गोल्डमेडल व ब्राँज मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। आर्यन ताम्रकार राजेश ताम्रकार प्रदेश उपाध्यक्ष भा.ज.पा. पिछड़ा वर्ग मोर्चा छत्तीसगढ़ एव डाँ. नीता ताम्रकार शिक्षिका शा. तिलक पूर्व माध्यमिक शाला दुर्ग के सुपुत्र है।