छत्तीसगढ़

राष्ट्र प्रेम का संदेश-हमर तिरंगा अभियान

*राष्ट्र प्रेम का संदेश-हमर तिरंगा अभियान*

*मड़ेली-छुरा/* हमर तिरंगा अभियान के तहत प्रदेश भर में आजादी की 75वीं वर्षगांठ पूरे होने पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. इस कड़ी में आदर्श प्राथमिक शाला मड़ेली एवं पूर्व माध्यमिक शाला मड़ेली में छात्र छात्राओं के द्वारा प्रभात फेरी, देशभक्ति नारे , चित्रकला, रंगोली प्रतियोगिता आयोजित किया गया।
हमर तिरंगा अभियान को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. प्रदेश के सभी स्कूलों में 20 अगस्त से 30 अगस्त तक तिरंगा अभियान चलाया जाएगा. इस आयोजन में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के साथ साथ महात्मा गांधी के बारे में जानकारी दी जाएगी. साथ ही प्रभात फेरी, देश भक्ति के नारे, रंगोली प्रतियोगिता तथा खेल प्रतियोगिता ऐसे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। पढ़ाई में सुधार के लिए ध्यान दिया जाएगा। ऐसे आयोजन प्रदेश के सभी स्कूलों में आयोजित किए जाएंगे।
हमर तिरंगा कार्यक्रम के अन्तर्गत विद्यार्थियों एवं समुदाय के देशभक्ति का जज्बा विकसित करना और अपने संविधान के प्रति आस्था जताना, इसके साथ ही आधुनिक परिस्थितियों में स्वतंत्रता का‌ वास्तविक अर्थ निरक्षरता एवं अज्ञानता से मुक्त होकर विकास की दिशा में मिलकर एकजुट होकर आगे बढ़ने का संकल्प लेना इस कार्यक्रम का उद्देश्य है। इस आयोजन कार्यक्रम में श्रीमती लक्ष्मी ठाकुर (सरपंच), भीखम ठाकुर (उपसरपंच), ईश्वर निर्मलकर (ग्रामीण अध्यक्ष),माधव निर्मलकर ( ग्रामीण सचिव), गोवर्धन ठाकुर (ग्रा.सहसचिव), गिरधारी सेन (ग्रा.कोषाध्यक्ष), गजेन्द्र ठाकुर (सरपंच प्रतिनिधि), किशन नंदे, ईश्वर ठाकुर,निर्मल ठाकुर,करण सिंह नेताम, तेजराम निर्मलकर, जगमोहन नंदे, मीरा ठाकुर,वेशनारायण ठाकुर,रामचंद साहू,लाला यादव, भूषण ठाकुर, शीतल कुमार निर्मलकर,गगन ठाकुर, वेणु नंदे,चंन्द्रलता, जागेश्वर ध्रुव, भरतद्वाज ठाकुर, लोचन ठाकुर, गुलशन मोगरे, केसर साहू, मनहरण सिन्हा, मिथलेश साहू आदि प्रमुख का विशेष योगदान रहा है।

Related Articles

Back to top button