छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

एसएमएस दो के श्रमवीर हुए कर्मशिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के एसएमएस-2 के मुख्य महाप्रबंधक एस के घोषाल के मुख्य आतिथ्य में कर्म शिरोमणी पुरस्कार समारोह का आयोजन सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि सीजीएम (एसएमएस-2) एस के घोषाल ने एसएमएस-2 के श्रमवीरों राकेश कुमार शर्मा, मास्टर ऑपरेटर, सीसीएस ऑपरेशन क्रेन, जयराम बेहरा चार्जमेन, सी एस मेकेनिकल, फत्तेलाल, चीफ मास्टर टेक्नीशियन, सी सी एस मेकेनिकल को जुलाई-2022 के लिए उनके उत्कृष्ट कार्यो हेतु कर्म शिरोमणी सम्मान से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर विशेष अतिथियों के रूप में महाप्रबंधक (एसएमएस-2)  सुधीर कुमार, महाप्रबंधक योगेष षास्त्री, महाप्रबंधक आर के श्रीवास्तव, महाप्रबंधक एन श्रीकांत, महाप्रबंधक पी के मिश्रा, महाप्रबंधक एवं विभागीय सुरक्षा अधिकारी डी एन केशरी महाप्रबंधक आलोक माथुर, उपस्थित थे। कार्यक्रम में उपस्थित सभी विशेष अतिथियों ने भी पुरस्कार विजेताओं को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन विजय कुमार, सहायक प्रबंधक (कार्मिक-स्टील जोन-2) ने किया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में के डी बघेल, अतिरिक्त श्रमकल्याण अधिकारी, पूरण साहू, नरेंद्र कुर्रे ने अपना योगदान दिया।

Related Articles

Back to top button