Uncategorized

ब्लाक स्तरीय राम काव्य प्रतियोगिता मे अनुभव को मिला प्रथम स्थान, रमेश सोनी व सरिता केंवट को मिला दूसरा व तीसरा स्थान

जांजगीर -राष्ट्रीय कवि संगम के तत्वाधान मे राम काव्य प्रतियोगिता का आयोजन प्रत्येक ब्लाक मुख्यालय मे किया जा रहा है इसी कडी मे अकलतरा ब्लाक की प्रतियोगिता का आयोजन शा उ मा तिलई मे किया गया जिसमे कुल बाइस प्रतिभागियो ने भाग लिया जिसमे छत्तीसगढी व हिन्दी भाषा मे राम काव्य पर कविताएँ सुनाई गई उक्त प्रतियोगिता मे तागा संकुल समन्वयक अनुभव तिवारी को प्रथम स्थान व रमेश सोनी को व्दितीय स्थान व सरिता केवट ग्राम पडरिया को तीसरा स्थान निर्णायको के व्दारा दिया गया प्रतियोगिता के संबंध मे चर्चा करते हुए प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य अजीत साहू ने कहा की राम काव्य प्रतियोगिता के आयोजन से राम के शौर्य पराक्रम व मर्यादा पथ का अनुसरण कर मनुष्य को अपने लक्ष्य पर ध्यान देना चाहिए कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष रामगोपाल कौशिक ने कहा की राम हमारे नायक रहे है और राम के भाव से व्यक्ति को सीख लेना चाहिए कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथी पूर्व सरपंच राजेश ढोसले ने राम के आदर्श जीवन के बारे मे विस्तार से बताया कार्यक्रम को तिलई सरपंच ओमप्रकाश यादव ने भी संबोधित किया कार्यक्रम का सफल संचालन व्याख्याता अनिता दूबे के व्दारा व आभार प्रदर्शनतिलई प्राचार्य कृष्ण कुमार राठौर के व्दारा किया गया कार्यक्रम मे जिला कवि संगम के जिलाध्यक्ष सुरेश पैगवार ,दयाशँकर गोपाल ,संतोष कश्यप ,बी एल नागवंशी ,बलदेव शर्मा जीवन कश्यप ,युवा कवि उमाकांत टैगोर ,सीएल शर्मा ,गुमसुम जी ,दामोदर चौधरी सहित बच्चे छात्र व शिक्षक उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button