भूपेश बघेल के जन्मदिन पर युवा कांग्रेस परिवार रतनपुर ने मनाया श्रमिक दिवस
रतनपुर : छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री, श्रमिक,किसान हितैषी भूपेश बघेल जी के जन्मदिन पर छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस परिवार द्वारा आयोजित श्रमिक किसान सम्मान दिवस 23 अगस्त को खेतो मे जाकर किसानो को श्रीफल एवं किसानो के प्रतिक चिन्ह किसानी गमछा उन्हे भेंट किया गया, सिद्धशक्ति पीठ माँ महामाया देवी जी के मंदिर जाकर पूजा अर्चना कर प्रदेश के मुख्यमंत्री के यशस्वी एवं दीर्घायु जीवन की कामना की गई, जिसके बाद खेतो मे जाकर किसानो का सम्मान कर जन्मदिन को श्रमिक दिवस के रूप मनाया गया, प्रदेश के मुखिया ने श्रमिकों एवं किसानो को जो सौगात छत्तीसगढ़ मे प्रदान की गई है वह आज पूरे देश- विदेश मे मॉडल बन चुका है, छत्तीसगढ़ की संस्कृति एवं प्रत्येक लोगो का ध्यान रखते हुए उन्होंने समूचे देश मे ख्याति प्राप्त की है , मंदिर मे पूजा अर्चना एवं श्रमिक किसान सम्मान मे किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव दामोदर सिंह छत्री, युवा कांग्रेस नेतृत्वकर्ता रवि रावत, ब्लॉक कांग्रेस प्रवक्ता राजा रावत,शोएब खान,निरज शर्मा, आकाश कोशले, अखिल तम्बोली,आकाश रावत,संदीप प्रधान, हरी तम्बोली, बंधन गोशवामी सहित अन्य युवा कोंग्रेसजन उपस्थित रहे ।