छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

डूमरडीह ग्राम पंचायत में चल रहे कबड्डी प्रतियोगिता में शामिल हुए गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू

दुर्ग। उतई नगर पंचायत से लगे ग्राम डूमरडीह ग्राम पंचायत में राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन कबड्डी कोच जेबा खान के द्वारा आयोजित किया गया जिसमे बतौर मुख्य अतिथि गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने शिरकत की। वही उनके साथ जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शालिनी रिवेंद्र यादव, सभापति योगिता चंद्राकर, रिसाली निगम महौपौर शशि सिन्हा समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रम में पहुच कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कबड्डी के मैच का शुभारम्भ गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने  फीटा काटकर किया और प्रतियोगिता में भाग लेने पहुचे प्रतिभागियों से मिलकर उनकी हौसला अफजाई की।

इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ताम्रध्वज साहू का स्वागत आयोजन समिति की अध्यक्ष जेबा खान और ग्राम पंचायत सरपंच चक्कक्षु प्रभा ने फूलों का गुलदस्ता भेंट कर का स्वागत किया। इसके साथ ही अतिथि के रूप में पहुंचे सभी जनप्रतिनिधियों का सम्मान ग्राम पंचायत उपसरपंच समेत पंचों के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम अध्यक्ष जेबा खान ने खिलाडियों के प्रशिक्षण में होने वाली परेशानियों को गृहमंत्री के सामने रखते हुए गांव में स्टेडियम बनाए जाने की मांग की। जिसपर स्थानीय विधायक एवं गृहमंत्री ने इसके लिए आश्वासन दिया।
0000

Related Articles

Back to top button