नेवसा गांव के गौठान मे सजी जुआडियो की फड सरपंच सहित छै आरोपियो को किया पुलिस ने गिरफ्तार
रतनपुर के उसराभाठा नेवसा गांव का शासकीय गौठान अब जुआडियो का बेहतर अड्डा बनता नजर आ रहा है शासन के गोधन न्याय योजना के बेहतर क्रियान्वयन को लेकर सरकार के व्दारा गौठान बनाया गया है लेकिन जुआडी ताश की पत्ती लेकर गौठान को ही अपना सुरक्षित अड्डा बनाने मे लगे है ताजा मामला रतनपुर के नेवसा गांव के गोठान का है जहां रतनपुर पुलिस ने रेड कर छै आरोपियो को रंगे हाथ जुआ खेलते पकडा है जिनपर जुआ अक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है मौके पर जुआड़ियान 01. रफीक मोहम्मद से 1300 रूपये, 02. सुरेश कुमार नेताम से 1800 रूपये, 03. दुरवाशा वर्मा से 2700 रूपये, 04. देवकुमार प्रधान से 900 रूपये, 05. रविन्द्र कुमार कश्यप से 1100 रूपये, 06. मनबोध साहू से 5300 रूपये कुल नगदी रकम 13100 रूपये , 01 नग तिरपाल व 52 पत्ती ताश को समक्ष गवाह के जप्त कर, आरोपियों को जप्त मशरूका के थाना लाकर जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई।