Uncategorized
श्री भागवत कथा का विशाल आयोजन : धर्म समिति सांकरा
पाटन ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम सांकरा में श्री भागवत कथा का विशाल आयोजन धर्म समिति सांकरा के तत्वाधान में किया जा रहा है । जिसमें प्रवचनकर्ता के रूप में सद्गुरु संत श्री निरंजन महाराज श्री भागवत आश्रम लिमतरा के शिष्य आचार्य मोनू महाराज जी प्रवचन दे रहे है । कथा प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से शाम 5.30 तक चल रहा है । कथा में 3 जनवरी को वृंदावन लीला रास लीला रूखमणी विवाह कथा होगी । 4 जनवरी को सुदामा चरित्र, परीक्षित मोक्ष, तुलसी वर्षा चढ़ौत्री,5 जनवरी को प्रातः 10 बजे से गीता सार हवन पूर्णाहुति कपिला तर्पण का कार्यक्रम सम्पन्न होगा ।