*राज्य सरकार के झूठे वादों के खिलाफ 24 तारीख को मुख्यमंत्री निवास घेराव में सभी युवा उपस्थित होवें – अंजू बघेल*
*मुख्यमंत्री निवास घेराव व झूठे वादों के विरोध में नवागढ़ विधानसभा में अंजू बघेल व सोम ठाकुर के नेतृत्व में दिवाल लेखन*
*नवागढ़ – :* भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा झूठा वादा व विभिन्न घोषणाओं पूरा न करने व युवाओं को ठगने के खिलाफ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास घेराव का कार्यक्रम 24 अगस्त को भाजपा राष्ट्रिय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह,भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रिय अध्यक्ष तेजश्वी सूर्या,भाजयुमो राष्ट्रिय मंत्री रवि भगत,भाजपा अध्यक्ष अरुण साव,भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू,नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल,धरमलाल कौशिक,विष्णुदेव साय,पवन साय,अनुराग सिंहदेव,ओपी चौधरी,विजय शर्मा,विजय बघेल,दयालदास बघेल,लाभचंद बाफना व अवधेश चंदेल के नेतृत्व रखा गया है जिसमें भाजयुमो के प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख व जिला पंचायत सभापति अंजू बघेल ने 24 तारीख को रायपुर में मुख्यमंत्री निवास घेराव व धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में युवाओं से शामिल होने की अपील किया है व युवाओं से कहा की यह युवाओं की हक की लड़ाई है जिसमें प्रदेश व बेमेतरा जिला के समस्त युवाओं से आवाह्न करते हुए शामिल होने का अपील किया है व राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की प्रदेश सरकार बड़े-बड़े होर्डिंग के माध्यम से भूपेश बघेल सरकार झूठ बोल रही है कि 500000 नौकरी दिया गया है और विधानसभा में बताया जाता है केवल 20000 नौकरी दी गई हैं,2500 रूपए बेरोजगारी भत्ता देने का वादा कर राज्य में आई सरकार आज 4 साल पूरा होने वाला है पर युवाओं को आज तक एक भी रूपए का बेरोजगारी भत्ता नई दिया गया है
अंजू बघेल ने बताया कि छत्तीसगढ़ की इतिहास में ऐसा दुर्भाग्य पहली बार हो रहा है कि केंद्र के कर्मचारियों को दिए वेतन वृद्धि की गई है लेकिन राज्य की सरकार ने 4 साल से दिए वेतन वृद्धि नहीं किया है जिसे शासकीय कर्मचारी आक्रोशित हैं किसान भी चौथा किस्त घटने से रकबा काटने से खाद के लिए भटक रहे हैं और जबरन वर्मी कंपोस्ट ग्रुप में जबरन किसानों को मिट्टी को थोपा जा रहा है आज हर वर्ग परेशान हैं अनियमित कर्मचारी नियमतिकरण के लिए भटक रहें,मितानिन,आगनबाड़ी सब का प्रदर्शन कर रहे है पर यह झूठी लबरी सरकार की आँखे नई खुल रहीं है जिले के समस्त युवा अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में उपस्थित होवे और इस प्रदेश के झूठे सरकार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करें हम युवाओं व प्रदेश के जनता के साथ उनका अधिकार दिलाने के लिए सड़क की लड़ाई लड़ेंगे उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार छत्तीसगढ़ीयों के हितैषी और किसानों के हितैसी बनने का केवल दिखावा करती है और किसानों से और छत्तीसगढ़ियों से छत्तीसगढ़ सरकार का कोई वास्ता नहीं है इन समस्त मुद्दों को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ मुख्यमंत्री निवास घेराव में 24 अगस्त को समस्त युवा शामिल होवें।