Uncategorized

रतनपुर प्रेस क्लब द्वारा हिंदी दिवस 13 सितम्बर को विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिभावानों का किया जाएगा सम्मान वक्ता हिंदी विषय पर देंगे व्यख्यान

रतनपुर :— स्थानीय पी डब्ल्यू डी रेस्ट हाऊस में रतनपुर प्रेस क्लब की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें प्रेस क्लब के पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे जिसमें 13 सितनम्बर को हिंदी दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम की योजना बनाई गई।
आज डब्ल्यू डी रेस्ट हाऊस में रतनपुर प्रेस क्लब की बैठक का आयोजन किया गया प्रेस क्लब अध्यक्ष रवि ठाकुर के नेतृत्व में आयोजित इस बैठक को रतनपुर प्रेस क्लब के द्वारा अहम बैठक माना गया है। इस बैठक में रतनपुर प्रेस क्लब के पदाधिकारी एवं सदस्यों की उपस्थिति रही बैठक के दौरान आगामी 13 सितम्बर को हिंदी दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन की सहमति बनी इस कार्यक्रम में रतनपुर के प्रतिभावान छात्र छात्राओं, संस्कृति, सामाजिक एवं खेल के क्षेत्र में नगर सहित अंचल का नाम रोशन करने वालों का सम्मान किया जाएगा साथ ही हिंदी दिवस के अवसर पर वक्ताओं द्वारा हिंदी विषय पर व्यख्यान दिया जाएगा।
इस अवसर पर संरक्षक उस्मान कुरैशी, आशीष शर्मा, जुगनू तंबोली, फिरोज खान जितेंद्र साहू
रवि ठाकुरअध्यक्ष रतनपुर प्रेस क्लब, उपाध्यक्ष उमाशंकर साहू, मनमोहन सचिव वासित अली,साह सचिव राजू यादव, कोषाध्यक्ष ताहिर अली,
सदस्यगण -सजंय सोनी,जागेश्वर कुंभकार, संतोष सोनी,(चिट्टू), सुधाकर तंबोली, कान्हा तिवारी,पवन गिरी, परमेश्वर, सुंदरदास की उपस्थिति रही।

Related Articles

Back to top button