हमर तिरंगा” के अंर्तगत, रासेयो- दशरंगपुर ने आयोजित किया कार्यक्रम
“हमर तिरंगा” के अंर्तगत, रासेयो- दशरंगपुर ने आयोजित किया कार्यक्रम
कवर्धा
“विद्यार्थियों एवं समुदाय के मध्य देशभक्ति का जज्बा विकसित करने, व संविधान के प्रति आस्था जताने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 20 से 30 अगस्त 2022 तक “हमर तिरंगा” कार्यक्रम के तहत् अलग-अलग दिन, अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है” –उक्त जानकारी प्रभारी प्राचार्य रवेन्द्र सिंह चंद्रवंशी दे रहे थे जिसके प्रथम दिवस में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय- दशरंगपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना की महिला इकाई की कार्यक्रम अधिकारी श्रीमति दुर्गेश नंदिनी, तथा संयुक्त इकाई के कार्यक्रम अधिकारी हेमधर साहू के नेतृत्व में “देश भक्ति के नारों से गुंजायमान करते हुए, प्रभात फेरी निकाली गई। तत्पश्चात् शाला परिसर में “देशभक्ति गीत” कार्यक्रम का आयोजन किया गया,माधवेश, प्रकृति केशरवानी, गीतेश्वरी, गरिमा केशरी ने सुमधुर देशभक्ति गीत से, राष्ट्रीयता की भावना जगा दी । उक्त कार्यक्रम में व्याख्याता ममता मिश्रा, अर्चना सोनी, हेमधर साहू, कल्पना बावनकर, रज्जी कौर चॉवला, बद्री प्रसाद सोनी, तुषार सिंह राजपूत, अमजद शिक्षक दुर्गेश नंदिनी गोविन्द पयासी, आबिद रजा व्यावसायिक शिक्षक-वैभव श्रीवास”आटो”, वेदप्रकाश साहू “आई.टी.” ने देशभक्ति से संबंधित स्मरण, नारों, गीतों से कार्यक्रम को राष्ट्रभक्ति की भावना से ओत-प्रोत कर दिया .