बीएसपी को-आपरेटिव सोसाइटी सेक्टर चार में हुआ सम्मान समारोह का आयोजन 22 अक्टूबर तक होगा लाभांशका वितरण

भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट कर्मियों की सहकारी संस्था बीएसपी एम्पलाइज को-आपरेटिव एंड वेलफेयर सोसाइटी लिमिटेड सेक्टर-4 में सदस्य कर्मियों को लाभांश का वितरण शुरू हो गया है। कार्यालयीन दिवसों में कर्मी यहां पहुंच कर अपना लाभांश ले रहे हैं। इसके साथ ही सोसाइटी में एक कार्यक्रम आयोजित कर माह जून-जुलाई 2022 में सेवानिवृत्त हुए अपने सदस्य कर्मियों को ससम्मान विदाई दी।
सोसाइटी के अध्यक्ष अशोक परगनिहा ने बताया कि लाभांश वितरण 17 अगस्त से शुरू हुआ है जो 22 अक्टूबर तक चलेगा। सोसाइटी के कार्यालय दिवस पर अपराहन 3 बजे से शाम 6 बजे के बीच सदस्य उक्त भुगतान ले सकते हैं। विभाग वार निर्दिष्ट तिथियों पर भुगतान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उक्त तिथि पर छूटे सदस्यों को सिर्फ सोमवार को लाभांश का वितरण होगा। वहीं जो सदस्य उपरोक्त निर्धारित तिथि में लाभांश एवं ब्याज नहीं ले पाए वह सदस्य अक्टूबर 2022 से फरवरी 2030 तक माह के आखिरी सप्ताह में 25 से 31 तारीख तक किसी दिन कार्यालय में समय में भुगतान प्राप्त कर सकते हैं।
इसके लिए संस्था के सदस्य को पासबुक एवं डीएसपी गेट पास अनिवार्य रूप से लाना होगा। सोसाइटी की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में माह जून-जुलाई के सेवानिवृत्त बीएसपी कर्मियों-अफसरों को सम्मान पत्र व अंतिम भुगतान का चेक प्रदान किया गया। यह सभी कर्मी 1984 से 1998 के दौरान भिलाई स्टील प्लांट की सेवा से संबद्ध हुए थे।
इस मौके पर रिटायर कर्मियों-अफसरों रिटायर होने वाले कर्मियों में इंस्ट्रूमेंटेशन से रामबचन साहू, सुब्रत कुमार शर्मा, राकेश कुमार भारद्वाज, स्टील मेल्टिंग शॉप-2 से सूरज प्रकाश, सुरेंद्र कुमार साहू, दुलार सिंह अमृत, परमानंद बिसेन, राजकुमार, राकेश कुमार शर्मा, वामदेव, दिनेश्वर कुमार देशमुख, रेल एंड स्ट्रक्चरल में से उत्पल राय चौधरी, सीआरएम मेकेनिकल से कैलाश राव, रिफ्रैक्ट्री इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट-1 से नारद, स्टोर्स से किशोरी लाल साहू, मेन स्टेप डाउन सब स्टेशन-2 से नवीन राय, जनसंपर्क विभाग से जीएम सुबीर कुमार दरीपा तथा सीनियर मैनेजर सत्यवान नायक को ससम्मान विदाई दी गई। इन कर्मियों-अफसरों ने सम्मान के लिए सोसाइटी परिवार का आभार जताया और अपने सेवाकाल के अनुभव सुनाए।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष द्वय अशोक राठौर, असमां परवीन,संचालक गण-विपिन बन्छोर, पुरुषोत्तम सिंह कंवर, पूरनलाल देवांगन,जानकी राव,सतानंद चंद्राकर, शशिभूषण सिंह, वेद प्रकाश सूर्यवंशी एवं नितिशा साहू तथा स्टाफ के सदस्य मौजूद थे। समापन पर आभार प्रदर्शन विपिन बन्छोर ने किया।