राज्य स्तरीय चैम्पियनशिप में बीएसपी के खिलाडियों ने जीता स्टेट चैम्पियनशिप का खिताब

भिलाई। सेक्टर-3 स्थित भिलाई इस्पात संयत्र के कुश्ती अखाडा में छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय चैम्पियनशिप प्रतियोगिता गत दिवस आयोजित की गई। जिसमें भिलाई इस्पात संयंत्र के कुश्ती क्लब के खिलाडियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 11 स्वर्ण पदक व 1 रजत पदक हासिल कर स्टेट चैम्पियनशिप का खिताब जीता। प्रतियोगिता विभिन्न वेट समूहों तथा फ्री स्टाइल एवं ग्रीको रोमन स्टाइल पर आधारित थी।
इस उपलब्धि पर कार्यपालक निदेशक प्रभारी कार्मिक एवं प्रशासन के के सिंह ने टीम के विजेता खिलाडियों को बधाई दी और क्लब के प्रयासों की सराहना की तथा आगे राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक प्रभारी कार्मिक एवं प्रशासन सभागार में आयोजित संक्षिप्त समारोह में मुख्य महाप्रबंधक कार्मिक सुश्री निशा सोनी, महाप्रबंधक कार्मिक-नान वक्र्स एवं खदान एस के सोनी, महाप्रबंधक एवं भिलाई इस्पात संयत्र के कुश्ती क्लब के अध्यक्ष जे पी सिंह, महाप्रबंधक एच शेखर, उप महाप्रबंधक एस सी एवं सी ए सही राम जाखड़ तथा कुश्ती क्लब के कोच भगवान दास और अश्वनी कुमार पांडे उपस्थित थे।
इस अवसर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ी समीर यादव, विशाल पांडे, अमित यादव, अतुल यादव, मनीष मिश्रा, सचिन पासवान, सतपाल यादव, विजय यादव, हिमांशु यादव, शिवशंकर पासवान, विजेंद्र पाल सिंह एवं धीरेन्द्र कुमार मौजूद थे।
इस अवसर पर कुश्ती क्लब के अध्यक्ष जे पी सिंह ने क्लब के क्रियाकलापों की जानकारी दी तथा भिलाई इस्पात संयत्र द्वारा दी जा रही सुविधाओं पर प्रबंधन का तहेदिल से आभार व्यक्त किया।