छत्तीसगढ़

जीपीएम पुलिस पहुंची नेवसा हायर सेकेंडरी स्कूल, अभिव्यक्ति ऐप,महिला सुरक्षा यातायात नियम एवं साइबर अपराध के संबंध में किया जागरूक

*👉जीपीएम पुलिस पहुंची नेवसा हायर सेकेंडरी स्कूल, अभिव्यक्ति ऐप,महिला सुरक्षा यातायात नियम एवं साइबर अपराध के संबंध में किया जागरूक*

*पुलिस अधीक्षक श्री आई कल्याण एलीसेला* के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा मार्गदर्शन पर आज दिनांक 18.08.2022 शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नेवसा गौरेला में छात्र-छात्राओं को अभिव्यक्ति ऐप महिला सुरक्षा यातायात नियम एवं साइबर अपराध के बारे में जानकारी दी गई।

महिला सेल प्रभारी सुश्री लता चौरे के द्वारा अभिव्यक्ति एप के बारे में जानकारी देते हुए ऐप के माध्यम से कैसे तत्काल पुलिस सहायता ली जा सकती है एवं कहीं से भी अपनी शिकायत पुलिस के पास दर्ज करा सकते हैं। साथ ही महिलाओं एवं बच्चों पर हो रहे अपराध के बारे में बताते हुए पास्को एक्ट, गुड टच बैड टच के बारे में छात्र छात्राओं को विस्तृत जानकारी दी गई।

यातायात प्रभारी निरीक्षक प्रवीण द्विवेदी के द्वारा उपस्थित छात्र छात्राओं को यातायात नियमों का पालन करने एवं तत्काल सड़क दुर्घटना से बचाव के संबंध में जानकारी देते हुए मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट एवं कार चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग कर बताते हुए वाहन से संबंधित कागजात रखने बताया जाए।

साइबर क्राइम साइबर प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक मनोज हनोतिया के द्वारा साइबर क्राइम के संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि फेसबुक इंस्टाग्राम पर अनजान व्यक्तियों से दोस्ती ना करें फ्रॉड कॉल कॉल के झांसे में आने से बचें, ओटीपी किसी से साझा ना करें। साइबर फाइनेंसियल क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर सहायता प्राप्त करें। कार्यक्रम में शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला नेवसा के प्राचार्य श्री इंद्र कुमार शांडिल्य, श्रीमती दुर्गा गुप्ता (शिक्षिका) अन्य शिक्षकगण एवं महिला प्रधान आरक्षक सत्या सिंह महिला आरक्षक रेशु गौतम, शकुनवती आरक्षक मोती पैकरा उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button