छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

निर्धारित स्थान पर ही करें गणेश प्रतिमा विर्सजन-आयुक्त बर्मन

दुर्ग! शहर में स्थापित गणेश प्रतिमाओं का विर्सजन नगर निगम द्वारा निर्धारित चार स्थानों पर किया जाएगा। इस हेतु आयुक्त इंद्रजीत बर्मन निर्देशानुसार निगम सीमा क्षेत्र के अंतर्गत थगड़ा बांध पद्मनाभपुर, पुलगांव वार्ड 55 शिवनाथ नदी गुरुद्वारा, वार्ड 29 कसारीडीह तालाब, वार्ड 57-58 उरला बांधा तालाब में गणेश प्रतिमाएॅ विर्सजित करने की व्यवस्था की गई है। इस संबंध में आयुक्त श्री बर्मन द्वारा  20 अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी है।

उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी थगड़ा बांध, कसारीडीह तालाब, पुलगांव शिवनाथ नदी, और उरला बांधा तालाब में गणेश प्रतिमाएॅ विर्सजित करने की व्यवस्था नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा किया गया है। आयुक्त श्री बर्मन ने अधिकारियों को निर्देशित कर कहा है कि बांध और तालाबों तक पहुॅच मार्ग को व्यवस्थित करें, गड्डे, उबड़-खाबड़ होने पर मार्ग को समतलीकरण करायें, मूर्ति विर्सजन के लिए अस्थायी कुण्ड निर्माण करें, विर्सजन के दौरान गणेश की पूजा अर्चना के लिए शामियाना पण्डाल और कुर्सी टेबल की व्यवस्था रखें, साथ ही विसर्जन स्थलों पर कचरा वेस्ट के लिए डस्टबीन अवश्य रखा जाए। इसके अलावा चिन्हित मूर्ति विर्सजित स्थल पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था बैटरी, माईक आदि की व्यवस्था करें। वहीं चिन्हित चारों स्थानों पर नाव और गोताखोर की व्यवस्था रखा जावे। उन्होंने कहा बड़ी मूर्तियों का विर्सजन करने के लिए के्रन की भी व्यवस्था रखने निर्देश दिये हैं। उन्होंने समस्त नागरिकों से अपील कर कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा और जल संरक्षण की दृष्टि से शासन के दिशा निर्देशों के तहत् मिट्टी से बनी गणेश प्रतिमाओं का विर्सजन करने चार स्थानों पर अस्थायी कुण्ड बनाया गया है। उन स्थलों पर पर्याप्त सुविधा और व्यवस्था की गई हैं

Related Articles

Back to top button