दामापुर बाजार में गऊ माता के उचित व्यवस्था नही
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी (रा. )
पंडरिया जिला -कबीरधाम छ.ग.
विषय -दामापुर बाजार में गऊ माता के उचित व्यवस्था हेतु प्रदर्शन बाबत,
महोदय,
विषयान्तगर्त लेख है की राज्य सरकार की सबसे बड़ी महत्वपूर्ण योजना गौठान योजना के रहते हुवे समस्त गाय सड़क किनारे भूखे मर रहे हैँ,
आज छत्तीसगढ़ के किसी भी मार्ग में जाइये गाय सड़क किनारे भूखे मर रही है. महोदय लगभग हर जिले में गौठान है और हर गौठान में समिति गठित कर गौठान के रख रखाव गऊ माता हेतु चारा के लिये पैसा दिया जा रहा है मगर शिवाय पैसे के दुरूपयोग के कुछ नहीं हो रहा, समस्त गाय ग्रामीण इलाके में फसल को नष्ट कर रहे हैँ और किसान मजबूर होके देख रहा है क्योंकी ना तो गौठान में व्यवस्था है ना ही गऊ शाला में, महोदय आज दिन गुरुवार दिनांक 18/08/2022 को क्षेत्र के समस्त किसान सँग मिलकर दामापुर बाजार बस स्टेंड में सैकड़ो की संख्या में घेराव कर सरकार का ध्यान आकर्षण कर रहे हैँ एवं ज्ञापन सौपकर गौठान की जाँच हेतु मांग किया जा रहा है , महोदय आपसे अनुरोध है किसानो के हित को देखते हुवे एवं गऊ माता की हालात को देखते हुवे उचित व्यवस्था करवाने की कृपा करें l
सादर
अश्वनी यदु
ब्लॉक अध्यक्ष (कुंडा )
सयुंक्त किसान मोर्चा
छत्तीसगढ़
गऊ माता के उत्तम व्यवस्था के लिये 40 गांव के किसानों ने किया प्रदर्शन
गौठान में आ रहे पैसे का दुरूपयोग जाँच की मांग
कवर्धा – गऊ माता का सड़क किनारे हो रहे दुर्घटना किसानों को लगातार फसल नुकसान एवं गऊ माता के नाम पर गौठान में हो रहे बंदरबाट से त्रस्त किसानों ने 200 से ऊपर की संख्या में गायों को इकट्ठा कर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैँ, समाचार लिखे जाने तक किसान अपनी मांगो पर अभी तक अडिग है, नायाब तहसीलदार साकेत जी पंडरिया तहसीलदार प्रकाश यादव जी की समझाईस के बाद भी किसान अपनी मांगो को लेकर लगातार दामापुर बाजार में प्रदर्शन कर रहे हैँ किसान मोर्चा के कुंडा ब्लॉक अध्यक्ष अश्वनी यदु ने कहा की सरकार की सबसे बड़ी महत्वपूर्ण योजना गौठान योजना के रहते हुवे समस्त गाय सड़क किनारे भूखे मर रहे हैँ, आज छत्तीसगढ़ के किसी भी मार्ग में जाइये गाय सड़क किनारे गाय मरने के लिये पड़ी है . लगभग हर जिले में गौठान है और हर गौठान में समिति गठित कर गौठान के रख रखाव गऊ माता हेतु चारा के लिये पैसा दिया जा रहा है मगर शिवाय पैसे के दुरूपयोग के कुछ नहीं हो रहा, समस्त गाय ग्रामीण इलाके में फसल को नष्ट कर रहे हैँ और किसान मजबूर होके देख रहा है क्योंकी ना तो गौठान में व्यवस्था है ना ही गऊ शाला में, समस्त किसान सँग मिलकर आज दामापुर बाजार बस स्टेंड में सैकड़ो की संख्या में हम लोग घेराव कर सरकार का ध्यान आकर्षण करा रहे हैँ एवं ज्ञापन सौपकर गौठान की जाँच हेतु मांग किया जा रहा है , किसानो ने ज्ञापन के माध्यम से कहा की किसानों के हित को देखते हुवे एवं गऊ माता की हालात को देखते हुवे उचित व्यवस्था करवाना अति आवश्यक है कि आज सड़क किनारे जानवर होने के कारण कई दुर्घटना हो चुकी है कई युवा अपनी जान गंवा चुके हैँ, सभी किसानों ने एक स्वर में कहा की ज़ब तक उचित व्यवस्था ना हो हटेंगे नहीं