छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

दो दिवसीय संगीतोत्सव समारोह का आयोजन देश के ख्यातिलब्ध कलाकारों ने दी प्रस्तुति

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के क्रीड़ा सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएँ विभाग द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत दो दिवसीय संगीतोत्सव 14 एवं 15 अगस्त को महात्मा गाँधी कला मंदिर में शास्त्रीय संगीत एवं शास्त्रीय नृत्य सहित देशभक्ति फिल्मी गीतों पर नृत्य के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 14 अगस्त के आयोजन में देश विभाजन की त्रासदी की स्मृति में दो मिनट का मौन रखा गया। दो दिवसीय संगीतोत्सव में पहले दिन राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न सम्मानों से सम्मानित उज्जैन की सुश्री संस्कृति वाहने व प्रकृति वाहने बहनों द्वारा सितार एवं संतूर पर राग चारुकेशी मे झप ताल मे निबद्ध जुगलबंदी प्रस्तुत दी गयी। इस कार्यक्रम में वाहने बहनों का तबले पर रामचंद्र सरपे ने संगत की। विदित हो कि सुश्री संस्कृति वाहने व प्रकृति वाहने बहने देष के प्रतिष्ठित सितारवादक पद्मश्री उस्ताद श्री शाहीद परवेज खान के शागिर्द हैं।

वहीं अगले क्रम में खैरागढ़ के अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शास्त्रीय गायक डॉ प्रभाकर कश्यप व दिवाकर कश्यप बंधुओं द्वारा राग मियां-मल्हार मे बंदिश प्रस्तुत की गयी। कार्यक्रम का समापन कश्यप बंधुओं द्वारा राग भैरवी पर आधारित भजन धन्य भाग सेवा का अवसर पाया से किया। संगतकार कलाकार के रूप मे तबले पर डॉ हरि ओम हरी एवं हारमोनियम पर डॉ लिकेश्वर वर्मा उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि कश्यप बंधु देश के ख्यातिलब्ध पद्मभूषण पंडित राजन व साजन मिश्रा के शिष्य है।

इसी प्रकार दूसरे दिन 15 अगस्त को भिलाई दुर्ग की प्रतिष्ठित नृत्य गुरु उपासना तिवारी के निर्देशन में कृष्ण प्रिया कत्थक केंद्र की लगभग 75 छात्राओं द्वारा शास्त्रीय नृत्य सहित देशभक्ति फिल्मी गीतों पर नृत्य का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कत्थक व देश के क्रांतिवीरों को समर्पित विशेष नृत्य समर्पण सहित देश के मूर्धन्य कलाकारों पंडित बिरजू महाराज एवं भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर की स्मृतियों को भी विशेष प्रस्तुतिओं के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। दो दिवसीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी  अनिर्बान दासगुप्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में भिलाई महिला समाज की अध्यक्ष त्रिपर्णा दासगुप्ता, कार्यपालक निदेशक प्रभारी कार्मिक व प्रशासन के के सिंह, सहित सभी कार्यपालक निर्देशक और एस मुखोपाध्याय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं एम रविन्द्रनाथ, कार्यकारी मुख्य महाप्रबंधक कार्मिक शिजा मैथ्यू,

महाप्रबंधक निदेशक प्रभारी सचिवालय एस रामाराजू, महाप्रबंधक कार्मिक-खदान व गैर संकार्य एस के सोनी सौमिक डे सहित संयंत्र के वरिष्ठ अधिकारीगण तथा क्रीडा सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएँ विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का समन्वय प्रभंजय चतुर्वेदी व दुष्यंत हरमुख ने किया तथा संचालन सुप्रियो सेन ने किया। इस आयोजन का भिलाई के समस्त संगीत व कला प्रेमियों ने आनंद लिया।

Related Articles

Back to top button