छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

रिमझिम फुहारों के बीच शकुंतला ग्रुप ऑफ स्कूल्स में मना आजादी का अमृत महोत्सव

भिलाई। शकुन्तला गु्रप ऑफ स्कूल्स द्वारा संचालित शकुन्तला विद्यालय रामनगर में 75 वॉं स्वतंत्रता दिवस महोत्सव मनाया गया। पचहत्तर सालों की गाथा, पचहत्तर सप्ताह की तैयारी और पचहत्तर घंटे का उत्सव जश्न – यही भाव देश के हर कोने में दिखा ।

साबरमती के संत की ‘दाण्डी यात्राÓ से मिली प्रेरणा-जन-जन की भागीदारी, जन जागरण की यही तैयारी। यही भाव माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के पुनीत संकल्पों में ‘हर घर, तिरंगा, हर मन तिरंगा, हर डगर, हरनगर लहराया ।
75वॉं आजादी उत्सव पर विद्यालय की इमारत तिरंगी आभा से सजकर खिल उठी थी । इस तिरंगी आभो में शकुन्तला गु्रप ऑफ स्कूल्स के डायरेक्टर संजय ओझा, प्राचार्य विपिन कुमार व अन्य प्रभारीगणों के साथ राष्ट्रध्वज फहराया । सभा में उपस्थित शिक्षक और विद्यार्थियों ने राष्ट्रगान के साथ झण्डावंदन कर तिरंगें को सलामी दी साथ ही तिरंग फुग्गों ने आकाश में गौरव रूप दर्शाया । भारत माता की जय, वंदमातरम के जयकारे से षाला प्रागंण गूॅंज उठा ।

शिक्षिका आरती जय कुमार के साथ ‘झण्डा ऊॅंचा रहे हमाराÓ गीत को ऑचल एवं गु्रप के स्वर ने सबको गौरवानुभूति कराई । सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरूआत नन्हें-नन्हें छात्र-छात्राओं के समूह नृत्य से हुई । शीफा परवीन और निधि पटेल ने ओज रस पूर्ण कविता वाचन से सबका मन झनझौर दिया । विवके वर्मा एण्ड ग्रुप ने धूम धड़ाक राष्ट्रप्रेम पर षानदार नृत्य की प्रस्तुति दी। जे.सी.आई के अन्तर्गत मनीष देशमुख ने अपने सहयोगियों के साथ भीनी श्रद्धांजलि दी और वीर भाव के साथ गीत सुनाया। इस कार्यक्रम का मंच संचालन जॉली लहिरी एवं मंच संचालन के साथ आभार प्रदर्शन की रीति मिर्जा जिशान बेग ने निभाई।

इस पावन अवसर पर प्राचार्य विपिन ओझा, प्राचार्या आरती मेहरा (शकुन्तला विद्यालय क्र-2), मैनेजर ममता ओझा (शारदा विद्यालय रिसाली सेक्टर), व्ही. दुबे, अभय दुबे, उपप्राचार्या जी. रंजना कुमार, अनिता नायर, हेड मिस्ट्रेस अर्चना मेश्राम, सीनियर मिस्ट्रेस बलजीत कौर, प्रभारीद्वय राजेश वर्मा, सुभाष पासवान एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ सभी वर्गो के कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button