Uncategorized

*राधेल अपने खेतों मे कर रहा वर्मी कम्पोस्ट का उपयोग*

बेमेतरा:- केंद्र प्रवर्तित प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत बेमेतरा जिले के विकासखंड नवागढ़ के ग्राम कुंरा के कृषक राधेलाल/सोनऊ के खेत में कृषि विभाग के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री आर. के. चतुर्वेदी के मार्गदर्शन मे गोधन न्याय योजना अन्तर्गत 5 क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट खाद निःशुल्क वितरण धान खेत (किस्म महामाया) में प्रदर्शन हेतु किया गया। जिसका 2 एकड़ मे बुवाई के समय उपयोग किया गया। लगभग 2 माह पश्चात कृषक श्री राधेलाल द्वारा बताया गया कि पूर्व वर्ष की तुलना में खेत की मिट्टी अन्य खेत की तुलना में नर्म हुई है एवं भूमि की जल धारण क्षमता में वृद्धि हुई है सूखे की स्थिति होने पर भी खेत में नमी संचित है एवं धान की फसल अन्य क्षेत्र की तुलना में अधिक हरी दिखाई दे रही है एवं कीट व्याधि का प्रकोप कम हुआ है। एवं कृषक द्वारा वर्मी कंपोस्ट उपयोग करने पर वर्तमान फसल में लाभ दिखने पर आगामी वर्ष में अपने सम्पूर्ण खेत में वर्मी कम्पोस्ट खाद का उपयोग करने हेतु रुचि जताई गई। कृषक श्री राधेलाल वर्मी कम्पोस्ट उपयोग के लाभ से संतुष्ट हैं।

Related Articles

Back to top button