Uncategorized

*देवकर नगर पंचायत में विकास कार्यों के लिए 2 करोड़ 74 लाख रूपये की मिली स्वीकृति*

*नगर पंचायत देवकर के वार्डो की सड़कों को सीसी रोड़ एवं निकासी हेतु नाली निर्माण व्यवस्था की दुरुस्ती के लिए 52 कार्यो की मिली स्वीकृति,नगरवासियों एवं जनप्रतिनिधियों ने मंत्री रविन्द्र चौबे का जताया आभार*

 

 

*देवकर:-* कृषि, पशुपालन, मछलीपालन, जैव-प्रद्योगिकी, जलसंसाधन, पंचायती राज एवं संसदीय कार्यमंत्री रविन्द्र चौबे की अनुशंसा पर साजा विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत देवकर को करोड़ो रूपये के विभिन्न विकास कार्यो की सौगात मुख्यमंत्री एवं वित्त समिति व नगरीय प्रशासन मंत्रालय द्वारा स्वीकृत कर दी गयी है, जिस पर नगर पंचायत के जनप्रतिनिधियों एवं नगरवासियों द्वारा अपने विधायक एवं दिग्गज कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे का सादर आभार व्यक्त किया है।

 

*सभी वार्डो में सीसी रोड एवं आर सी सी नाली निर्माण की बेहतरी के लिए 52 विभिन्न विकासकार्यो की मिली सौगात*

 

जानकारी के मुताबिक विगत कुछ वर्षों से नगर पंचायत देवकर के ज्यादातर वार्डो में सीसीरोड-नाली निर्माण एवं अन्य मूलभूत विकास कार्यों की मांग को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा कैबिनेट मंत्री रविन्द्र चौबे को अवगत कराई गयी थी। जिस पर मंत्री की अनुशंसा पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल , शिव डहरिया एवं उनके वित्त समिति द्वारा नगर में तकरीबन 52 मूलभूत निर्माण एवं विकासकार्यो को स्वीकृति प्रदान कर दी गयी। जिससे अब नगर की गलियां सीसीकरण से युक्त होगी वही नाली निर्माण से निकासी व्यवस्था भी बेहतर होगी।

 

*नगर में करोड़ो के ऐतिहासिक कार्यो से नगर पंचायत को मिलेगी पहचान*

 

दरअसल विगत दिनों नगरीय प्रशासन द्वारा नगर पंचायत के समस्त वार्डो में सीसीरोड एवं नाली निर्माण के लिए 2 करोड़ 74 लाख रुपये की स्वीकृति मिली है, जिनमे नगर के वार्ड-01 मे केशरवानी बाड़ी से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक करीब 28 लाख रुपए का नाली निर्माण, वार्ड-01 में डॉ.दीवान के घर से सुराना शासकीय अस्पताल तक करीब 20 लाख रुपये का आर सी सी रोड सीसी नाली निर्माण, वार्ड-02 में घुघुवाडीह तालाब से बिजली ऑफिस तक करीब 16 लाख रुपये का टॉप कोट सीसी रोड निर्माण, वार्ड-10 में बबली घर से लोकबंधी तालाब तक आठ लाख रुपये का सीसीरोड, वार्ड-10 में ही बबली घर से सिवनी घर तक करीब 15 लाख रुपये का सीसीनाली, बांस संस्करण केंद्र के सामने करीब 19 लाख रुपये का सीसीरोड, वार्ड 11 एवं 12 में करीब 09 लाख रुपये से सरारी में सीसीरोड, वार्ड-11 में साहू समाज भवन के सामने 17 लाख रुपये का सीसीरोड सहित अनेक कार्य शामिल है।

 

*नगरवासियों एवं जनप्रतिनिधियों ने मूलभूत कार्यो पर जताया आभार*

 

इस सम्बंध में नगर के समस्त जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों एवं नगरवासियों द्वारा मंत्री जी का सादर अभिवादन के साथ आभार व्यक्त किया है, क्योंकि नगर के कई इलाकों में वर्षो से जर्जर हो चुके सड़को एवं नालियों के मरम्मत एवं पुनर्निर्माण हेतु सीसीरोड व निकासी नाली की मांग की जा रही थी, जिस पर मांग के स्वीकृति मिलने पर सभी के द्वारा धन्यवाद व आभार दिया जा रहा है।

 

इस सम्बंध में नगर पंचायत देवकर के विधायक प्रतिनिधि विनोद कुंजाम ने बताया कि माननीय मंत्री रविन्द्र चौबे जी की अनुशंसा पर प्रशासन द्वारा करोड़ो रूपये की सौगात हमारे देवकर नगर पंचायत को मिली है। इन कार्यो से नगर के विकास में फायदा के साथ आमलोगों को सहूलियत भी मिलेगी। वही नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि बिहारी लाल साहू ने विभिन्न विकास कार्यो को नगर का गौरवपूर्ण विकास का आधार बताकर आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button