रांकावत समाज जोधपुर छात्रावास में तिरंगा फहराया

रांकावत समाज जोधपुर छात्रावास में तिरंगा फहराया
पत्रकार भरत राजमणी जोधपुर राजस्थान ने बताया कि
अखिल भारतीय रांकावत ब्राह्मण सभा दिल्ली की इकाई एवं उपमुख्यालय, रांकावत शिक्षण संस्थान एवं छात्रावास , पाल बालाजी के पीछे जोधपुर के परिसर में आज स्वतंत्रता दिवस की 75 वर्षगांठ समारोह अति उत्साह उमंग और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्याम गोयल एवं विशिष्ट अतिथि राजेंद्र गोयल एवं जोधपुर रांकावत समाज के गणमान्य समाज बंधु थे
जोधपुर शिक्षण संस्थान छात्रावास के अध्यक्ष नारायण दास ने अतिथियों का स्वागत किया, तत्पश्चात ध्वजारोहण कार्यक्रम समाज बंधुओं की उपस्थिति में संपन्न हुआ और पूरा क्षेत्र वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारों से गूंज उठा
इस अवसर पर रांकावत समाज के भामाशाहो द्वारा छात्रावास के विकास हेतु बढ़-चढ़कर के सहयोग राशि भेट की ,बाबूलाल फौजी, नारायण दास , जगदीश गुरगुरिया मांगीलाल बोराणा ,मुकेश के व्यास, गोविंद मामडोली, विरदी दास पेशवा सुरेश चाडा इत्यादि मुख्य सहयोगी थे
इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने में मुख्य गणमान्य व्यक्ति द्वारकादास गोयल,रामचंद्र गोयल , लक्ष्मीनारायण गोयल,संपतलाल भैरूंदिया,रतन पेशवा, ओमप्रकाश गुरगुरिया ओमप्रकाश चांदोरा ,लुणदास भेरुदिया, अमरचंद चांदोरा ,मोहनदास पेशवा, जुगल किशोर गोयल, अर्जुन टाक, देवदास शर्मा ,श्रवण चांदोरा, प्रेम प्रकाश चाष्टा, राजेश मालवीय, बालकिशन चाष्टा, पवन पेशवा , राजेंद्र राजमणि ,गजेंद्र गोरवाल,किशोर गोयल,जुगल किशोर चाष्टा , सत्यनारायण गोयल, रामदास जी बोराणा ,शिव प्रकाश गोयल, योगेश बोराणा,चंदन गोयल, अचल गुरगुरिया, विक्रम गोयल, ऋषभ गोयल, ईश्वर बोराणा, विशाल रांकावत, जितेंद्र बोराणा ,मनीष तुकारिया ,विक्रम पेशवा,मोहित चाष्टा,सोनु चाष्टा के अलावा मातृशक्ति लक्ष्मी देवी चांदोरा भारती गोयल ,सलोनी गोयल उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के अंत में छात्रावास के सचिव लीलाधर गोयल द्वारा आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया और शिक्षण संस्थान एवम छात्रावास के विकास कार्यों से अवगत कराया ,कोषाध्यक्ष छगन पेशवा द्वारा सभी मेहमानों को, मिठाईयां खिलाकर व जलपान करा कर विदा किया