बंधन बैंक के द्वारा बार- बार कोविड नियम का उलंघन किया जा रहा था फिर भी नहीं माने और एक जिम्मेदार जनप्रनिधि के साथ दुर्व्यवहार करते हुए कोविड प्रोटोकाल का उलंघन करने पर कार्यवाही

पाण्डातराई। कोविड संक्रमण के बढ़ते हुए भयावह रूप को देखते हुए कवर्धा जिला प्रशासन के द्वारा सख्त कोविड प्रोटोकाल नियम लागू किया गया है जिससे कोरोना संक्रमण के चैन को तोड़ा जा सके।
इसे सभी लोगों द्वारा पालन भी किया जा रहा है लेकिन जिला प्रशासन के इस आदेश को बंधन बैंक के कर्मचारियों के द्वारा धत्ता बताते हुए कोविड प्रोटोकॉल के खिलाफ काम किया जा रहा है इतना ही नहीं इस संकट की घड़ी में कर्जदारो को राहत देने के बजाय उनसे बैठक लेकर हर सप्ताह ऋण वसूला जा रहा है जहाँ पर कोरोना फैलने का खतरा बना हुआ है।ताजा मामला नगर पंचायत पांडातराई में देखने को मिला जहाँ पंडरिया में संचालित बंधन बैंक के द्वारा महिला समूहों को ऋण देने का काम किया जाता है जिनके कर्मचारी आज ऋण वसूलने
पांडातराई पहुँचे थे जिनके द्वारा महिला समूह के सदस्यों को बैठक लेकर ऋण वसूल रहे थे जिनका खबर नगर पंचायत अध्यक्ष फिरोज खान को लगा तो उन्होंने बैंक कर्मचारी को समझाइश दिया की कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए ऋण वसूली किया जाय। साथ ही अनावश्यक भीड़ इकट्ठा ना किया जाए और किसी एक व्यक्ति के माध्यम से समुह के सदस्यों के पास बैंक कर्मी के माध्यम से एक एक कर ऋण वसूला जाये। फिर भी बैंक कर्मी नही माने तब अध्यक्ष के द्वारा बैंक मैनेजर को फोन कर सुझाव दिया फिर भी बैंक मैनेजर नहीं माने और अध्यक्ष से दुर्व्यवहार करने लगे।
बैंक के खिलाफ नगर पंचायत ने किया नोटिस जारी
बंधन बैंक के द्वारा बार- बार कोविड नियम का उलंघन किया जा रहा था जिसको लेकर पूर्व में नगर अध्यक्ष फिरोज खान के द्वारा समझाइश दिया गया था। फिर भी नहीं माने और एक जिम्मेदार जनप्रनिधि के साथ दुर्व्यवहार करते हुए कोविड प्रोटोकाल का उलंघन करने पर नगर पंचायत पांडातराई के सीएमओ योगेस्वर नेताम के द्वारा बंधन बैंक को नोटिस जारी किया गया है और इसकी सूचना जिला कलेक्टर ,पुलिस थाना और बैंक के उच्च कार्यालय को भी भेजा गया।
बैंक के खिलाफ होनी चाहिये कठोर कार्रवाई
बंधन बैंक के द्वारा इस तरह का कृत्य बिल्कुल नियम विरुद्ध है ऐसे बैंक कर्मी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिये क्योंकि आज की परिस्थिति में शासन प्रशासन से लेकर अनेक संगठन के लोग कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए आगे आकर काम कर रहे और इस महामारी को जड़ से खत्म करने कई उपाय भी कर रहे है और इसको लेकर सरकार भी काफी चिंतित है ऐसे में इनके मंशा को पलीता लगाने वाले बंधन बैंक के खिलाफ कठोर कार्यवाही होना चाहिए ।
इधर इस पूरे मामले पर कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने कहा है कि बैंको को पब्लिक के लिए फिलहाल खोला नहीं गया है। इसके बावजूद यदि किसी बैंक द्वारा नियम का उल्लंघन किया जा रहा है तो इस मामले की जानकारी लेकर उसे तत्काल बंद कराने की बात कही है।