Uncategorized

रतनपुर किले में 16 मीटर के धजखम्भ पे ध्वजारोहण पौधरोपण एवं स्वछता कार्यक्रम का आयोजन किया गया

रतनपुर – भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण रायपुर मंडल के तत्त्वाधान में महानिदेशक कार्यालय से प्राप्त आदेशानुसार लक्ष्मण मंदिर सिरपुर दंतेष्वरी मंदिर दंतेवाड़ा एवं रतनपुर किले में 16 मीटर के धजखम्भ पे ध्वजारोहण पौधरोपण एवं स्वछता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि पद्मश्री अनुपरंजन जी एवंम राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त कलाकार श्री काशी राम साहु जी रहे पुरातत्व विभाग की तरफ से सहायक अधीक्षण पुरातत्वविद डॉक्टर नित्यानंद सहायक पुरातत्त्विक रसायनज्ञ आशीष कुमार मिश्र उद्यान सहायक मुकेश मीणा पुष्पदीप तिवारी अन्य उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button