देश दुनिया

सुबह 7 से शाम 7 बजे तक ट्विन टावर में ऐसे लगाया जा रहा है विस्फोटक, जानें प्लान

नोएडा. सुपरटेक के ट्विन टावर (Supertech Twin Tower) में विस्फोटक लगाने का काम चल रहा है. 11 दिन की देरी से विस्फोटक लगाने का काम 13 अगस्त को शुरू किया गया है. हर रोज सुबह 7 बजे काम शुरू होता है और शाम 7 बजे तक विस्फोटक (Explosive) लगाया जाता है. बाकी बचे विस्फोटक को वापस नोएडा पुलिस (Noida Police) की निगरानी में पलवल भेज दिया जाता है. एक खास गाड़ी में विस्फोटक रखा जाता है. इसके आगे-पीछे पुलिस की गाड़ियां रहती हैं. इस दौरान टावर के आसपास निगरानी और सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. सीसीटीवी (CCTV) भी लगा दिए गए हैंसियान-एपेक्स टावर गिराने को ऐसे लगाया जाएगा विस्फोटक

टावर गिराने के लिए बिल्डिंग के कॉलम और बीम में विस्फोटक भरे जाते हैं. कॉलम और बीम को वी शेप में काटा जाता है. फिर उसके अंदर विस्फोटक की छड़ रख दी जाती है. विस्फोटक ग्राउंड फ्लोर से लेकर 1 और 2 फ्लोर तक तो लगातार विस्फोटक रखा जाता है. लेकिन उसके बाद 4-4 फ्लोर का गैप देकर जैसे दूसरे के बाद 6 पर और 6 क बाद 10, 14, 18 और 22वें जानकारों की मानें तो किसी भी हाईराइज बिल्डिंग को गिराने के लिए उसके कॉलम और बीम में फ्लोर पर विस्फोटक भरा जाएगा. सूत्रों की मानें तो इसके लिए पूरी बिल्डिंग में करीब 7 हजार छेद किए जाएंगे. गौरतलब रहे एपेक्स टावर में 32 और सियान में 29 फ्लोर हैं विस्फोटक लगाने के दौरान ऐसी रहती है पुलिस की सुरक्षा

सुपरटेक ट्विन टावर में विस्फोटक लगाने के दौरान सिर्फ तकनीशियनों को ही जाने की अनुमति होगी. इसके अलावा किसी भी बाहरी व्यक्ति को जाने की अनुमति नहीं होगी. दोनों टावर में करीब 20 दिन तक विस्फोटक लगाने का काम चलेगा. इस दौरान दोनों टावर की सुरक्षा स्थानीय पुलिस के हवाले कर दी गई है. सीसीटीवी लगा दिए गए हैं. टावर गिराने में कुल 3.7 हजार किलो विस्फोटक का इस्तेमाल किया जाएगा. टावर में हर रोज सिर्फ उतना ही विस्फोटक लाया जा रहा है जितना एक दिन में लगाया जा सके. जो अगर बचता भी है तो उसे वापस भेज दिया जाता है.पुलिस सिक्योरिटी में पलवल से ऐसे आएगा विस्फोटक

सूत्रों की मानें तो नोएडा के सेक्टर-93ए में स्थित ट्विन टावर को गिराने में 3.5 हजार किलो विस्फोटक का इस्तेमाल किया जाएगा. विस्फोटक यूपी के बाहर नागपुर से खरीदा गया है. विस्फोटक को नोएडा से दूर पलवल के पास रखा गया है. प्लान के मुताबिक 2 अगस्त से टावर में विस्फोटक लगाने का काम शुरू हो जाएगा. रोजाना पुलिस की सिक्योरिटी में ही विस्फोटक पलवल से नोएडा तक आएगा.

Related Articles

Back to top button