कवर्धा

बच्चो से भरी दो स्कूली बस में हुई भयंकर भिडंत , एक बस पलटकर खेत में गिरी

 

कवर्धा छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ के जिला कबीरधाम में पंडरिया ब्लाक के कुकदुर थाना क्षेत्र के नेउर के पास दो निजी स्कूलों की बस आपस में जबरदस्त भिड़ंत हो गई, जिससे एक बस टकराकर खेत में पलटी खाकर गिर गई। प्राप्त जानकारी अनुसार इस एक्सीडेंट मे 4 बच्चों को चोट आई है। बताया जा रहा है कि जो बस पलटी उसमें 7 बच्चे मौजूद थे। बहरहाल एक बड़ी दुर्घटना चल गई, लेकिन सवाल कई छोड़ गया। क्या स्कूली बस का परिवहन विभाग द्वारा वार्षिक परीक्षण/निरीक्षण किया गया था कि बस चलने की स्थिति में है कि नहीं। वहीं दूसरी ओर चालकों ने लापरवाही पूर्वक बस को चलाया या स्कूल बस के गति सीमा से अधिक स्पीड से बस चलाया जा रहा था।इन सबकी जांच होना अति आवश्यक है। बच्चो के जीवन और जवाबदारी का मामला बनता है सख्त नियम बनाना जरूरी हो गया है ताकि भविष्य में ऐसी घुटना की पुनरावृति न हो

Related Articles

Back to top button