वैभवी एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी रतनपुर 75वे आजादी का अमृत महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया
रतनपुर–वैभवी एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी रतनपुर के द्वारा आज 75वे आजादी का अमृत महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। वैभवी एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी रतनपुर के डायरेक्टर ठा. प्रेम सोमवंशी द्वारा ध्वजारोहण किया गया इस दौरान नर्सिंग टीचर, ऑफिस स्टाप सहित नर्सिंग स्टूडेंट्स बड़ी संख्या में शामिल हुए। ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान के बाद झंडे को सलामी दी गई। इस दौरान वैभवी एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी के डायरेक्टर ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारा देश करीब 200 साल बाद 1947 में आजाद हुआ उसमें कई स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने प्राणों की आहुति दे दी। इस दिन हम अपने राष्ट्र के गौरव तिरंगे को सम्मान देते हैं साथ ही उन वीर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को भी याद करते हैं जिनकी वजह से हमारा भारत देश आजाद हुआ है। नर्सिंग स्टूडेंट्स ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। इस दौरान वैभवी एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी रतनपुर के डायरेक्टर ठा. प्रेम सोमवंशी, नर्सिंग टीचर, ऑफिस स्टाप सहित बड़ी संख्या में नर्सिंग स्टूडेंट्स शामिल हुए।