छत्तीसगढ़

कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने कलेक्टर परिसर में किया ध्वाजारोहरण

कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने कलेक्टर परिसर में किया ध्वाजारोहरण

कवर्धा, 15 अगस्त 2022। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला कार्यालय में ध्वजारोहण किया। इसके पूर्व उन्होंने परिसर में स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पूजा-अर्चना कर उन्हें नमन किया। कलेक्टर श्री महोबे ने ध्वजारोहण के बाद जिला  अधिकारियों-कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने स्वतत्रंता संग्राम सेनानियो और उनके बलिदानों को याद किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री बी.एस. उइके, जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप कुमार अग्रवाल, संयुक्त कलेटर सुश्री दिप्ती गौते, श्रीमती मोनिका कौड़ो, सहित समस्त विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button