अ. भा. वि. प. के नेतृत्व में सभी विद्यार्थियों के साथ शिक्षको की कमी के विरोध

सबका सन्देश न्यूज़ छत्तीसगढ़ बेमेतरा टिकेश्वर साहू- शा. उ. मा. विद्या. आनंदगाँव में अ. भा. वि. प. के नेतृत्व में सभी विद्यार्थियों के साथ शिक्षको की कमी के विरोध में विद्यालय में तालाबंदी किया गया ज्ञात हो शा. उच. मा. विद्या. भौतिकी, रसायन व राजनीति के शिक्षको की कमी थी एवं अंग्रेजी की शिक्षिका मातृत्व अवकाश में है जिसके कारण विद्यार्थियों के उक्त विषय के प्रथम अध्याय का भी प्रारंभ शिक्षा वर्ष के 3 माह बीत जाने के बाद भी नहीं हो पाया है उक्त विषय को विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा जुलाई माह से ही विकास खंड शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा
अधिकारी, जिलाधीश महोदय के समक्ष की जा चुकी थी परंतु कोई परिणाम प्राप्त न होते देख विद्यार्थी निराशा मे जाने लगे तब उक्त विषय को गंभीरता में लेते हुए परिषद्
की चिंता करते हुए विद्यालय में तालाबंदी करने का निर्णय लिया गया 11 सितंबर को सुबह 9:30 बजे से ही बच्चे विद्यालय में आकर मे तालाबंदी करते हुए भारत माता की जय, वन्दे मातरम्, हमारी मांगे पूरी करो जैसे नारा लगाने लगे कुछ समय पश्चात विकास खंड शिक्षा अधिकारी,
जिला शिक्षा अधिकारी के प्रतिनिधि बनकर विद्यार्थियों की समस्याओं से रूबरू होने आए तब विद्यार्थियों ने अपना समस्या विद्यार्थी परिषद् के नगरमंत्री पोषण निर्मलकर के माध्यम से उक्त अधिकारी के समक्ष रखी अधिकारी द्वारा संतोषप्रद आश्वासन प्राप्त न होता देख विद्यार्थी शिक्षक पूर्ति की मांग को लेकर अपनी बात पर अड़ गई अंत में शिक्षा प्रशासन ने तुरंत महेश कुमार सेन, रोहित कुमार, शांति कुमार बघेल शिक्षको की नियुक्ति की इस पर अ. भा. वि. प. जिला संयोजक मनोज वैष्णव ने कहा कि हम विद्यार्थियों के समस्या के समाधान हेतु कृतबध है lएवं भविष्य में छात्रों के साथ ऐसा कोई कार्य होने पर abvp एक छात्र संगठन के नाते उनके साथ खडी रहेगा अंत में व मांग पूरा होने पश्चात सभी छात्रों ने अनुविभागीय
अधिकारी व तहसीलदार, विकाशखण्ड शिक्षा अधिकारी, थानाप्रभारी को धन्यवाद देते हुए विद्यार्थी विद्यालय में अपनी अपनी कक्षा में जाकर अपना अध्यपन कार्य प्रारंभ किया ।एवं इस अवसर पर abvp के कार्यकर्ता के रूप में किशन साहू ,तेजेश्वर सिंहा समीर वर्मा , योगेश यादव ,सोनू साहू ,धर्मेंद्र साहू ,जतिन पाटिल , सूरज वर्मा ,व ओमकार ,नमन ,सागर ,भोला , पूजा ,हेमन्त ,नितेश , योगेश्वरी ,मनीषा, नवीन अन्य के साथ विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता एवं समस्त छात्र छात्राओं की उपस्थिति थी।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117