कवर्धाखास खबरछत्तीसगढ़संपादकीयसमाज/संस्कृति

श्री अभिताब नामदेव ने भारत खण्ड टाइम्स न्यूज़ व भारतीय MS न्यूज़ कार्यालय का शुभारंभ किए

भारत खण्ड टाइम्स न्यूज़ व भारतीय MS न्यूज़ कार्यालय का शुभारंभ

छत्तीसगढ कबीरधाम:- जिले में तेजी से बढ़ता हुआ वेब चैनल भारतखण्ड टाइम्स न्यूज़ व भारतीय MS न्यूज़ का कबीरधाम में जिला कार्यालय बिलासपुर रोड मंडी के सामने का उद्घाटन कार्यक्रम स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रखा गया जिसमें ,कबीरधाम जिले के श्रमजीवी पत्रकार संघ के लोकप्रिय जिलाध्यक्ष आदरणीय अभिताब नामदेव द्वारा फीता काट कर कार्यक्रम को सफल बनाया गया

 

और उन्होंने सभी साथियों से कहा कि जिले में सभी पत्रकार एकता और बिना भेदभाव के जनहित में खबर लगाए , पत्रकारों के हित के लिए हमारा संघ हमेशा समस्त पत्रकार बंधुओं के साथ खड़ा है अंत में जिलाध्यक्ष नामदेव ने पण्डित लव योगी (प्रधान संपादक भारतखण्ड टाइम्स न्यूज़), जयप्रकाश पोर्ते ( प्रधान संपादक भारतीय MS न्यूज़) और उनके पूरी टीम को उनके उज्ज्वल भविष्य की बधाई दी उद्घाटन कार्यक्रम में अभिताब नामदेव जिला अध्यक्ष श्रमजीवी पत्रकार संघ कबीरधाम,के साथ उपस्थित रहे

विकाश सोनी,रूपेश चंद्रवंशी, वेद साहू, जीवन यादव, देवेंद्र चंद्रवसी मनोज साहू, दिलीप गुप्ता महाकाल साथ ही जिले के अनेकों पत्रकार उपस्थित हो कर बधाई व उज्ज्वल भविष्य की कामना किये, कार्यक्रम में ऑफिस स्टॉप के साथी धनराज डहरिया, यकीन दास घृतलहरे,संजय पोर्ते, मुकेश चंद्रवंशी, रामधार पटेल, रामु गेंडरे, रामप्रसाद चंद्रवंशी,राजू चंद्रवंशी, चेतन साहू, अभिलाषा कोशले, आरती डहरिया, सुमन बघेल, पूजा कोशल, प्रीति यादव, दिपमाला बंजारे एव् अन्य साथी उपस्थित रहें

Related Articles

Back to top button