Uncategorized

75वे वर्षगांठ के अवसर पर विधानसभा स्तरीय तिरंगा पद यात्रा का समापन खनिज विकास निगम के अध्यक्ष ,कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त  गिरीश देवांगन एवं जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण बिलासपुर के अध्यक्ष विजय केशरवानी द्वारा रतनपुर में किया गया 

रतनपुर- अखिल भारतीय कांग्रेस के निर्देश पर पूरे देश मे भारत के आजादी की 75वी साल गिरह की हीरक जयंती पर तिरंगा गौरव यात्रा निकाली गई । कांग्रेस का इतिहास त्याग और बलिदान का इतिहास रहा है ।राजीव गांधी जी ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है । उक्त कार्यक्रम में खनिज विकास निगम के अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त  गिरीश देवांगन , जिला कांगेस कमेटी ग्रामीण बिलासपुर के अध्यक्ष  विजय केशरवानी उपस्थित रहे । इस समापन कार्यक्रम के पूर्व तिरंगा रथ यात्रा महामाया चौक से हाइस्कूल, बड़ी बाजार, भीम चौक होते हुए कार्यकर्ता समापन कार्य में पहुचे जिसमे नेतृत्व कर रहे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री रमेश सूर्या जी के साथ उपाध्यक्ष इलियाश कुरैशी , महामंत्री जमुना माथुर मोहर खान , एल्डरमेन आशीष शर्मा ,दामोदर सिंह , निरंजन ठाकुर , अय्यूब मेमन ,अकरम खान , प्रवक्ता मिर्ज़ा दिलशाद बेग , जितेंद्र चंदेल , राजा रावत , रवि रावत , शशि गुप्ता ,जातीन मिश्रा, शैल जायसवाल , यमुना बैसवाड़े , रामशरण कौसिक , भूपेंद्र कौसिक सैकड़ो कांग्रेसी मौजूद रहे ।।

Related Articles

Back to top button