बिलासपुर जिले के तखतपुर विकासखंड में पदस्थ जनपद सीईओ पंकज देव धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार हुए
तखतपुर टेकचंद कारड़ा
*बिलासपुर जिले के तखतपुर विकासखंड में पदस्थ जनपद सीईओ पंकज देव धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार हुए*
● *थाना सिमगा पुलिस द्वारा धोखाधड़ी मामले में संलिप्त आरोपी पूर्व जनपद सीईओ को किया गया गिरफ्तार*
● *ग्राम दामाखेड़ा में श्री धनी धर्मदास साहब जी के 625वें प्राकट्य उत्सव के नाम पर आरोपियों द्वारा किया गया था फर्जीवाड़ा*
● *मामले में 03 आरोपी पूर्व में किए जा चुके हैं गिरफ्तार*
● *ग्राम सरपंच, सचिव एवं अन्य आरोपियों द्वारा मिलकर ₹10 लाख राशि का किया गया है फर्जीवाड़ा*
● *मामले में आरोपी ग्राम सरपंच पति एवं सचिव की जा रही है सरगर्मी से तलाश*
संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि *श्री धनी धर्मदास साहब जी के 625वें प्राकट्य उत्सव के नाम पर फर्जीवाड़ा कर 10,00,000 राशि गबन* करने वाले आरोपियों की सहायता करने वाले आरोपी 01. दुर्गेश देवांगन 02. लिखो राम देवांगन एवं श्रेयांश देवांगन को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। कि *प्रकरण में जांच कार्यवाही तथा अपराध में संलिप्तता पाए जाने पर आज दिनांक 14.08.2022 को अपराध सबूत पाए जाने से पूर्व जनपद सिमगा सीईओ पंकज देव को गिरफ्तार* कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
प्रार्थी संस्था अध्यक्ष प्रकाश पिता नत्थू जी थपके निवासी सूरजगांव थाना कलौथ जिला नागपुर महाराष्ट्र द्वारा आवेदन पत्र पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वर्ष ग्राम दामाखेड़ा में 2020 में पूज्य श्री धनी धर्मदास साहब जी के 625वें प्राकट्य महोत्सव हेतु शासन द्वारा व्यवस्था खर्च हेतु ₹10,00,000 दिया गया था, *जिसको आरोपी ग्राम सरपंच पूर्णिमा देवांगन, सचिव राजू देवांगन एवं अन्य लोगों द्वारा मिलकर फर्जीवाड़ा तरीके से पैसा आहरण कर शासन द्वारा प्रदत्त धन का उपयोग कर* लिया गया है। कि आवेदन पत्र पर दिनांक 15.06.2022 को अपराध क्र. 268/2022 धारा 420 भादवि कायम कर पुलिस की अलग-अलग टीमों का निर्माण कर आरोपियों का पता तलाश प्रारंभ किया। प्रकरण में अग्रिम विवेचना एवं जांच कार्यवाही पश्चात धारा 467,468,471,120बी,212,34 भादवि भी जोड़ा गया है। *प्रकरण की विवेचना क्रम में, अपराध में संलिप्तता और अपराध सबूत* पाए जाने पर आज दिनांक 14.08.2022 को *आरोपी पूर्व जनपद सीईओ सिमगा पंकज देव पिता नित्यानंद देव उम्र 51 वर्ष निवासी शंकर नगर रायपुर को गिरफ्तार* कर पुलिस रिमांड में भेजा गया है।